16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मकर संक्रांति पर दाउदनगर को मिला पहला पार्क, बाल उद्यान का होगा भव्य उद्घाटन

बाल उद्यान का होगा भव्य उद्घाटन

दाउदनगर. शहर के लिए मकर संक्रांति का पर्व इस बार खास सौगात लेकर आया है. वर्षों से पार्क निर्माण की प्रतीक्षा कर रहे शहरवासियों का सपना अब साकार होने वाला है. नगर पर्षद द्वारा वार्ड 11 अंतर्गत कांदुराम की गड़ही इलाके में शहर का पहला पार्क बनकर पूरी तरह तैयार हो चुका है. इस नवनिर्मित पार्क का नाम बाल उद्यान रखा गया है, जिसका उद्घाटन बुधवार की सुबह किया जायेगा. नगर पर्षद ने उद्घाटन की सभी तैयारी पूरी कर ली हैं. मंगलवार को संबंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया. पार्क उद्घाटन के अवसर पर नगर पर्षद की मुख्य पार्षद अंजलि कुमारी सहित सभी वार्ड पार्षद उपस्थित रहेंगे. इसके साथ ही ओबरा विधायक डॉ प्रकाश चंद्र को भी कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है. मुख्य पार्षद अंजलि कुमारी ने बताया कि बाल उद्यान का निर्माण लगभग 50 लाख रुपये की लागत से कराया गया है. इस पार्क को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है, ताकि बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों सभी के लिए यह एक बेहतर मनोरंजन और विश्राम स्थल बन सके. मुख्य पार्षद ने बताया कि नगर पर्षद की योजना यहीं तक सीमित नहीं है. आने वाले समय में सोन नदी काली घाट की ओर भी एक नये पार्क का निर्माण कराया जायेगा, जिससे दाउदनगर को और भी सुंदर एवं पर्यावरण के अनुकूल बनाया जा सके. इसके लिए जगह चिह्नित कर चहारदीवारी करा दी गयी है. मकर संक्रांति के अवसर पर दाउदनगर को मिला यह पहला पार्क शहर के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जो आने वाले दिनों में शहर की पहचान का हिस्सा बनेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel