16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्र-छात्राओं ने उदगार व्यक्त कर दिया नशामुक्त समाज बनाने का संदेश

निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रधान जिला जज ने दिया प्रशस्ति पत्र

निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रधान जिला जज ने दिया प्रशस्ति पत्र औरंगाबाद शहर. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में नशामुक्त समाज बनाने के लिए कई स्तर पर जागरूकता अभियान व कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. प्राधिकार की सचिव तान्या पटेल ने बताया कि पिछले सप्ताह डीइओ के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा छात्र-छात्राओं के बीच नशामुक्ति एवं नशा का समाज पर पड़ते दुष्प्रभाव का एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन जिले के विभिन्न विद्यालयों में आयोजित किया गया था. इसमें छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने उदगार कागज पर लिखे. उन निबंधों में से चयनित पांच निबंधों जिनमें किशोरी सिन्हा कन्या विद्यालय की दिव्या कुमारी, टाउन इंटर स्कूल की ज्योति कुमारी, अनुग्रह कन्या इंटर स्कूल की सीतांजलि कुमारी, अनुग्रह इंटर स्कूल साक्षी मिश्रा एवं राजर्षि विद्या मंदिर के तहजीम परवेज को सर्वोत्तम पाया गया. उक्त छात्राओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राज कुमार प्रथम द्वारा अपने प्रकोष्ठ में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं छात्राओं को नशा के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए न सिर्फ प्रोत्साहित किया, साथ ही उन्हें अपने शैक्षणिक जीवन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं भी दी. सचिव ने कहा कि छात्र-छात्राओं के बीच ऐसी प्रतियोगिता कराने का मुख्य उद्देश्य यह है कि उनके माध्यम से न सिर्फ वे जागरूक होते हैं, बल्कि उनका परिवार एवं समाज भी जागरूक होता है. छात्र-छात्राएं देश के भविष्य हैं एवं देखा जा रहा है कि आज के दौर में युवाओं में नशापान का प्रचलन बढ़ रहा है. इसपर रोक लगाने के लिए समाज को जागरूक करना आवश्यक है. खासकर हमारे युवा एवं किशोर वर्ग को नशा से दूर करने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel