10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दाउदनगर में बालू लदा अनियंत्रित ट्रक नहर में गिरा, चालक की मौत

लोहे के पुल से अक्सर होता है बालू लदे वाहनों का आवागमन

दाउदनगर. दाउदनगर थाना क्षेत्र के केरा गांव के समीप पटना मेन सोन कैनाल (नहर) में लोहे के पुल से बालू लदा ट्रक गिर गया. इस घटना में ट्रक चालक की मौत हो गयी. यह घटना बुधवार की देर रात की है. बताया जाता है कि किसी डंपिंग स्थल से एक बालू लदा ट्रक बालू लोड कर नहर रोड से एनएच 139 पर आने के लिए नहर पर बने लोहे के पुल पर पहुंचा. ट्रक अचानक ट्रिंगल के किनारे चला गया और असंतुलित होकर लोहे के पुल के रेलिंग को तोड़ते हुए नहर में गिर गया. ट्रक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वैसे ट्रक चालक की पहचान बक्सर जिले के बालूगंज थाना क्षेत्र के गड़हरिया गांव निवासी ललन सिंह के 34 वर्षीय पुत्र झूलन सिंह के रूप में की गयी है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही दाउदनगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को रात में ही नहर से बाहर निकलवाया. थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान ने बताया कि गुरुवार की अहले सुबह ट्रक को निकलवा लिया गया है. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. बताया जाता है कि बालू लदे ट्रकों को पास कराने के लिए नहर पर कुछ एजेंसियों द्वारा लोहे का पुल बनवाया गया है. बालू लदे ट्रक बालू लोड कर उन्हीं पुलों से होकर मुख्य सड़क तक आते हैं. इसी तरह केरा के पास भी एक लोहे का पुल बना हुआ है, जहां डंपिंग स्थल से बालू लोड कर ट्रक चालक बालू लेकर रोड की ओर आ रहा था. इसी दौरान यह घटना हुई. ट्रक नहर में गिरते ही अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गयी. पुलिस को सूचना दी गयी. इसके बाद पुलिस ने पहुंच कर मृतक के शव को निकलवाया. सूत्रों से पता चला कि जिस स्थान पर घटना हुई है वह स्थान सिंचाई विभाग के अगनूर अवर प्रमंडल के अंतर्गत आता है. दाउदनगर सिंचाई विभाग डिवीजन के अंतर्गत दाउदनगर, अगनूर और खरांटी अवर प्रमंडल आते हैं. सिपहां लख से पटना की ओर जाने वाला नहर अगनूर अवर प्रमंडल के अंतर्गत आता है और इसी इलाके में नहर पर लोहे के कई पुल बने हुए हैं, जिससे बालू लदे वाहनों का आवागमन होता है. ज्ञात हो कि सिंचाई विभाग द्वारा नहर पर बनाया गया ब्रिटिश कालीन सिपहां पुल जर्जर अवस्था में है, जिस पर आवागमन पर रोक लगी हुई है. केरा पुल भी जर्जर हालत है. नहर रोड से सटे सोनतटीय इलाके में कई बालू घाट हैं, जहां से लोहे के पुल से बालू लदे वाहनों का आवागमन होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें