औरंगाबाद ग्रामीण.
औरंगाबाद-पचरुखिया मुख्य पथ के फेसर थाना क्षेत्र के उन्थु पूल के समीप एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के पोल से टकरा गया. इस घटना में 35 वर्षीय ट्रैक्टर चालक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के ही चौरिया गांव निवासी रामविलास भुइयां के पुत्र मल्लू भुइयां के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि मल्लू मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव स्थित एक ईंट भट्ठा पर रहकर मजदूरी करता था. किसी काम से वह ट्रैक्टर लेकर उन्थु बाजार गया हुआ था. इस दौरान ट्रैक्टर मल्लू ही चला रहा था. जानकारी मिली कि मल्लू को पूरी तरह से ट्रैक्टर चलाने नहीं आता था. हालांकि, ट्रैक्टर का मुख्य चालक भी उसके साथ ही बैठा था और वह मल्लू को ट्रैक्टर चलाने के लिए बता रहा था. इसी दौरान ट्रैक्टर उन्थु पुल के समीप सड़क किनारे बिजली के पोल से टकरा गया और ट्रैक्टर पलट गया, जिससे मल्लू गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों ने उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की सूचना पर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और मल्लू को मृत पड़ा देख शव से लिपटकर चीत्कार उठे. अस्पताल कर्मियों ने घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी. सूचना पर नगर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर परिजनों से जरूरी पूछताछ के उपरांत पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना में एक ट्रैक्टर चालक की मौत हुई है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करा कर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

