15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवकुंड पुलिस की कार्रवाई : अवैध हथियार के साथ तीन युवक गिरफ्तार

AURANGABAD NEWS.देवकुंड थाना की पुलिस ने शुक्रवार की रात कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को अवैध हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दाउदनगर के निर्देश पर थानाध्यक्ष मनीष कुमार के नेतृत्व में की गयी.

महाराजगंज गांव में हथियार से लैस युवक बना रहे थे अपराध की योजना प्रतिनिधि,गोह. देवकुंड थाना की पुलिस ने शुक्रवार की रात कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को अवैध हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दाउदनगर के निर्देश पर थानाध्यक्ष मनीष कुमार के नेतृत्व में की गयी. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात सवा दस बजे गुप्त सूचना मिली कि देवकुंड थाना क्षेत्र के महाराजगंज गांव में कुछ युवक हथियार के साथ अपराध करने की योजना बना रहे हैं. सूचना मिलते ही वरीय अधिकारी को ध्यान दिलाया और सटीक सूचना के आधार पर उक्त गांव निवासी लालबाबू महतो के घर में छापेमारी की गयी.पुलिस को पहुंचते ही वहां रहे लोगों में अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी. तीन युवक बाइक से भागने लगे. इसी क्रम में जवानों ने पीछा कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवकों में देवकुंड थाना क्षेत्र के महाराजगंज गांव निवासी अशोक कुमार सिंह के पुत्र अनंत कुमार, लालबाबू महतो के पुत्र धीरज कुमार और मृत्युंजय कुमार शामिल हैं. पुलिस ने अनंत कुमार के पास से एक कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है. साथ ही, अपराध में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त कर लिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक किस तरह की योजना बना रहे थे और उनकी मंशा क्या थी, इसे लेकर पूछताछ की गयी है. उनके आपराधिक इतिहास भी खंगाले जा रहे है. फिलहाल आर्म्स एक्ट के तहत देवकुंड थाना कांड संख्या 59/25 के रूप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel