आरोपितों में एक युवक व नाबालिग शामिल, हथियार व बाइक जब्त रफीगंज. रफीगंज शहर के नसरुल मियां मोड़ पर सोमवार को फायरिंग करने का आरोपित युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया. ज्ञात हो कि उक्त मामले में एक छात्रा ने पुलिस को लिखित आवेदन देते हुए कार्रवाई की मांग की थी. छात्रा ने कहा था कि वह अपने विद्यालय से पढ़कर ट्यूशन जा रही थी. इसी बीच एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर आये और अभद्र व्यवहार किया तथा विरोध करने पर फायरिंग कर दी, जिससे वह बच गयी. पुलिस ने चरकुपा गांव के 22 वर्षीय अली रज्जा को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही दो विधि विरुद्ध किशोरों को निरुद्ध किया है. रफीगंज थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि घटना में प्रयुक्त एक देसी कट्टा, एक खोखा तथा एक अपाची बाइक को बरामद किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

