नोडल शिक्षकों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शुरू औरंगाबाद ग्रामीण. बारुण प्रखंड मुख्यालय स्थित केशव उच्च माध्यमिक विद्यालय में बिहार शिक्षा परियोजना अंतर्गत समावेशी शिक्षा विभाग के दिव्यांग बच्चों के लिए नामित मेंटर नोडल (सामान्य शिक्षकों) का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ. प्रशिक्षण का उद्घाटन दीप प्रज्वलित व समावेशी गीत से किया गया. समावेशी शिक्षा विभाग के प्रखंड साधनसेवी लाल बहादुर, संसाधन शिक्षक राकेश कुमार, केशव उच्च विद्यालय प्रधानाध्यापक अरुण कुमार, वरीय शिक्षक शशि भूषण सहित दर्जनों प्रतिभागी उपस्थित हुए. प्रखंड साधन सेवी लाल बहादुर ने कहा कि यह प्रशिक्षण सामान्य शिक्षकों का है, जिसमें उन्हें नोडल शिक्षक के रूप में प्रशिक्षित किया जा रहा है. प्रशिक्षण उपरांत ये सामान्य शिक्षक दिव्यांग बच्चों को विद्यालय में चुनौतियां एवं कठिनाई, पहचान और निदान से अवगत हो सकें. इस क्रम में 11 सितंबर से 13 सितंबर तक धनौती, धरमपुरा, जोगिया, परसिया, सीरिस में तीसरा बैच 15- 17 सितंबर तक रहेगा जिसमें सोननगर सुंदर गंज जानपुर कंचनपुर चौथा और आखिरी बैच 18-20 सितंबर से मौआर खैरा, मेह, प्रखंड मुख्यालय एवं टेंगरा उपर्युक्त सभी संकुल व पंचायत के प्रत्येक विद्यालय से एक-एक शिक्षक रहेंगे. तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण के दौरान साधन सेवियों द्वारा सामान्य शिक्षकों को आंख पर काली पट्टी बांधकर दिव्यांगता की अनुभूति कराया गया. प्रशिक्षण में बताया गया कि दिव्यांग बच्चों को विद्यालय जाने में कौन-कौन चुनौतियां एवं कठिनाईया होती है.बचाव, पहचान, लक्षण को विस्तार पूर्वक बताया गया.शिक्षकों को गतिविधियों के साथ प्रयोगात्मक अभ्यास कराया गया. आंख पर काला पट्टी बांधकर विद्यालय के मैदान में प्रशिक्षण देकर अनुभव की अनुभूति भी कराया गया. दिव्यांग बच्चों को सरकारी सुविधा के लाभ के बारे में बताया गया. प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रखंड बारुण के बीआरपी लाल बहादुर और औरंगाबाद के संसाधन शिक्षक राकेश कुमार उपस्थित थे. इस प्रशिक्षण में गीता कुमारी, प्रीति रानी, जितेंद्र तिवारी, खुशबू, प्रदीप कुमार, स्वाति भूषण, उपेंद्र सिंह, सृष्टि, स्नेहा, पंकज कुमार, सरिता, नाहिदा प्रवीण, ममता, सिंपी, सुनीता, नेहा, अभय, वात्सल्य, विभा, आकांक्षा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

