15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

25 नवंबर को होगा दो दिवसीय सीताथापा महोत्सव का आगाज

AURANGABAD NEWS.25 और 26 नवंबर को सीताथापा महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इससे संबंधित बैठकें लगातार हो रही है. कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के उद्देश्य से एक और बैठक की गयी, जिसमें कई समाजसेवी मौजूद थे.

प्रतिनिधि, औरंगाबाद नगर.

25 और 26 नवंबर को सीताथापा महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इससे संबंधित बैठकें लगातार हो रही है. कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के उद्देश्य से एक और बैठक की गयी, जिसमें कई समाजसेवी मौजूद थे. अध्यक्षता रामजानकी ठाकुरबाड़ी शिवगंज के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने की. आयोजन समिति के संयोजक सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि महोत्सव के तहत शोभायात्रा, संगोष्ठी, सांस्कृतिक एवं बौद्धिक प्रतियोगिताएं, सम्मान समारोह और रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. सचिव प्रो दिनेश प्रसाद ने बताया कि 25 और 26 नवंबर को आयोजित दो दिवसीय महोत्सव को दिव्य एवं भव्य रूप प्रदान किया जायेगा. पहले दिन महोत्सव की शुरुआत सीताथापा के पूजा अर्चना से होगी. इसके बाद सीताथापा से एक भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी, जो कार्यक्रम स्थल शिवगंज तक जायेगी. इसमें स्कूली छात्र -छात्राएं झांकी के साथ शामिल होंगे. मुख्य अतिथि महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद स्थानीय कलाकारों और छात्र -छात्राओं की ओर से सीताथापा आधारित गीत प्रतियोगिता का आयोजन होगा. फिर छात्र-छात्राओं के जूनियर वर्ग के बीच लोक गीत और लोकनृत्य की प्रतियोगिता होगी. रात में अतिथि कलाकारों रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. दूसरे दिन स्थानीय कलाकारों द्वारा गायन से महोत्सव की शुरुआत की जायेगी. इसके बाद जिले भर में आयोजित सभी महोत्सव के सक्रिय सदस्यों का सम्मान किया जायेगा. साथ ही सीताथापा की गरिमा और धार्मिक महिमा पर संगोष्ठी आयोजित होगी . छात्र-छात्राओं के सीनियर वर्ग के बीच लोक गीत और लोकनृत्य की प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेगी. साथ ही निबंध, रंगोली, पेंटिंग आदि की भी प्रतियोगिता होगी. पुनः रात्रि में अतिथि कलाकारों की ओर से रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे.

राजकीय महोत्सव का दर्जा दिलाने का है प्रयास

सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया की महोत्सव का मूल उद्देश्य सीताथापा स्थल को देश-दुनिया में प्रचारित करना, पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाने, स्थानीय कलाकारों और छात्र -छात्राओं को मंच प्रदान करना और सीताथापा स्थल का अपेक्षित विकास कराना है. इस महोत्सव को राजकीय महोत्सव का दर्जा दिलाने और महोत्सव आयोजन के लिए 25 लाख का आवंटन उपलब्ध कराने के लिए बिहार सरकार के पर्यटन विभाग को पत्र लिखा गया है. कोषाध्यक्ष देवलाल प्रसाद ने बताया कि महोत्सव पूर्व की तरह प्रायोजक विधि से ही कराया जायेगा. मौके पर उमगा महोत्सव के अध्यक्ष संजय सिंह, कोषाध्यक्ष ललन कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel