नवीनगर.
टंडवा थाना क्षेत्र के नवीनगर-टंडवा पथ में पिपरडीह गांव के हाइस्कूल के समीप वाहन जांच के दौरान पीएसआइ आशुतोष कुमार की टीम ने ढाई लीटर महुआ शराब के साथ बाइक सवार नवीनगर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 भवानोखाप गांव निवासी कमलेश राम को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि महुआ शराब और बाइक को जब्त कर थाना लाया गया है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर उक्त व्यक्ति को जेल भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है