नवीनगर.
प्रखंड के मंगल बाजार के समीप सोखा बाबा मंदिर परिसर में पेंशनर समाज की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह व संचालन मीडिया प्रभारी हाजी मुश्ताक अहमद ने किया. प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह ने पेंशनरों को विक्रम संवत के नववर्ष व रामनवमी के साथ ईद की मुबारकबाद देते हुए सुख और शांति की कामना की. सचिव सुखदेव प्रसाद सिंह ने पेंशनर भवन निर्माण के संबंध में किये जा रहे प्रयासों की चर्चा की. इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विपिन सिंह ने वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विकास कुमार को भेज कर पेंशनर भवन के लिए भूमि चिह्नित करने का काम सौंपा. इसके बाद पेंशनरों में आशा और खुशी की उम्मीद बढ़ गयी. अर्जुन भगत ने राज्य सम्मेलन में किये गये प्रस्ताव पर चर्चा की. सेवानिवृत होने वाले शिक्षकों एवं कर्मचारियों से पेंशनर समाज की सदस्यता ग्रहण करने का आह्वान किया और तय किया गया कि हमलोग एक सेवानिवृत्त शिक्षक से मिलकर उन्हें सदस्यता ग्रहण करने के लिए आमंत्रित करेंगे. घर-घर जाकर सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. विशुन प्रसाद ने सहयोग राशि अविलंब जमा करने पर बल दिया. इस दौरान सुरेश प्रसाद सिंह, गुप्तेश्वर सिंह, रामजन्म सिंह, रामधनी साहू, द्वारिका सिंह, दुर्गा प्रसाद, मो यूनुस, सिद्धि पांडेय समेत कई अन्य लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है