13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्विज तकनीकी ज्ञान व प्रतिस्पर्धात्मक सोंच को बढ़ावा देना उद्देश्य

कासमा स्थित गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज औरंगाबाद के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

रफीगंज. कासमा स्थित गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज औरंगाबाद के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में तकनीकी ज्ञान, टीम भावना व प्रतिस्पर्धात्मक सोच को बढ़ावा देना था. इस अवसर पर विभाग ने मेसा का भी औपचारिक शुभारंभ किया. यह संगठन छात्रों को तकनीकी गतिविधियों, औद्योगिक दौरों, कार्यशालाओं और विशेषज्ञ व्याख्यानों के माध्यम से व्यावसायिक रूप से सशक्त बनाने का उद्देश्य रखता है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रशांत मणि ने अपने संदेश में कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों में नेतृत्व, नवाचार और व्यावहारिक ज्ञान विकसित होता है. विभागाध्यक्ष डॉ सचिन महेश्वर ने कहा कि मेसा छात्रों को शैक्षणिक सीमाओं से बाहर निकल कर औद्योगिक और तकनीकी दुनिया से जोड़ने का एक मजबूत मंच होगा. इस पहल से छात्रों को आत्मविश्वास और अनुभव दोनों मिलेगा. क्विज के संकाय समन्वयक प्रो अमरजीत कुमार ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल आपसी सहयोग को बढ़ावा देंगे, बल्कि अकादमिक तनाव को भी दूर करने में मदद करेंगे.इस आयोजन को सफल बनाने में फाइनल ईयर के छात्रों का योगदान सराहनीय रहा. उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने से लेकर आयोजन के हर पहलू (जैसे पोस्टर डिजाइनिंग, पंजीकरण, क्विज़ संचालन, मंच संचालन और तकनीकी व्यवस्था) में सक्रिय भागीदारी की. कार्यक्रम का समापन पौधारोपण कार्यक्रम के साथ हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel