प्रगतिशील विस्थापित प्रभावित किसान मजदूर कल्याण समिति के तत्वावधान में दिया गया धरनाराजाराम सिंह ने कहा कि किसान व मजदूर की हक के लिए वे हमेशा साथ
नवीनगर.
प्रगतिशील विस्थापित प्रभावित किसान मजदूर कल्याण समिति के तत्वावधान में एनटीपीसी बीआरबीसीएल गेट के समीप धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष रविंद्र चौहान ने की व संचालन पूर्व जिला पार्षद नरेश पाल ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित काराकाट सांसद राजाराम सिंह ने कहा कि किसान व मजदूर की हक के लिए वे हमेशा साथ रहे हैं. आपकी लड़ाई हमारी लड़ाई है. लड़ने से ही सब कुछ संभव है. आपका सांसद गूंगा बहरा नहीं है वह बोलने वाला है. आपकी आवाज को सड़क से संसद तक रखा जायेगा. परियोजना के पदाधिकारियों को कहा कि गेट तक आंदोलन पहुंच चुका है आप गंभीरता से इसको सुनकर समिति की समस्याओं का समाधान करें नहीं तो यह आंदोलन परियोजना के अंदर भी जा सकता है. उन्होंने गांव-गांव में संगठन बनाकर लोगों को एकजुट करने पर जोर दिया. चेतावनी देते हुए समिति की मांगों पर त्वरित कार्रवाई करने की बात कही. प्रशासनिक लोगों से एक महीने के अंदर कमेटी से वार्ता करने का निर्देश दिया. स्पष्ट कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ, तो कमेटी के वार्ता होगी. गांव में कैंप लगाकर समस्याओं का निराकरण किया जाये. ग्रामीणों को उग्र होने पर मजबूर नहीं करे.यहां की बिजली से मुंबई में ट्रेन चल रही
मुखिया आमोद चंद्रवंशी ने कहा कि एनटीपीसी में लोगों को रोजगार मिलना चाहिए. किसान-मजदूर को एकजुट रहकर संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया. यहां के लोगों का एनटीपीसी और एनपीजीसी में जमीन भी गया और नौकरी भी गयी. इसके लिए कोई आवाज उठाने वाला नहीं है. यहां के जनप्रतिनिधि लोगों की आवाज नहीं सुनते हैं. इसका परिणाम है कि परियोजना में दलाल हावी है. शिक्षण संस्थान में पशु बांधे जा रहे है. यह दुर्भाग्य है. यहां की बिजली से मुंबई में ट्रेन चल रही है, लेकिन यहां विकास नहीं हो रहा है. इसके लिए आंदोलन की आवश्यकता है. अधिग्रहण किये गये जमीन का भुगतान करने पर जोर दिया. मुखिया प्रतिनिधि जगदीश चौधरी ने कहा कि एनटीपीसी और बीआरबीसीएल में लगे मजदूरों को चिह्नित किया जाये, ताकि असली और नकली का पता चल सके. अगर एनटीपीसी अपने पॉलिसी को लागू नहीं किया, तो एनटीपीसी का पानी बंद कर दिया जायेगा.
किसानोे को अपनी मांगों को पूरा करने के लिए अपनी आवाज बुलंद करना होगा
वरिष्ठ राजद नेता रामप्रवेश यादव ने कहा कि सीएसआर का पैसा नवीनगर के बदले औरंगाबाद में खर्च हो रहा है. विस्थापित प्रभावित किसानों के साथ अन्याय हो रहा है. कुटुंबा के प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि किसानोे को अपनी मांगों को पूरा करने के लिए अपनी आवाज बुलंद करना होगा. जमीन जाने के बाद भी किसानों को मुआवजा और मजदूरों को नौकरी नहीं मिल रही है .परियोजना के अधिकारियों को जनता का हक और अधिकार देना होगा .पैक्स अध्यक्ष वीरेंद्र मेहता, राजद प्रखंड अध्यक्ष जगन यादव, मुखिया मंजीत यादव, राजद नेता रमजान अली, इंटक अध्यक्ष भोला यादव समेत कई अन्य वक्ताओं ने भारतीय रेल बिजली कंपनी लिमिटेड के के खिलाफ आक्रोश जताया. इधर, समिति द्वारा सांसद को मांग पत्र सौंपा गया. इस दौरान राजद नेता भोला यादव, सरोज मेहता, गौतम यादव, विकास प्रजापति, सत्येंद्र मेहता, केदार चौहान, मालती देवी, वृंदा देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

