10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इस माह के अंत में ठिठुरन बढ़ायेगी ठंड

दिन और रात के तापमान में भी अंतर देखने को मिल रहा

दिन और रात के तापमान में भी अंतर देखने को मिल रहा

औरंगाबाद कार्यालय. औरंगाबाद जिले में ठंड का असर दिखने लगा है. दिन और रात के तापमान में भी अंतर देखने को मिल रहा है. सुबह और शाम के वक्त ठंड का असर अधिक महसूस किया जा रहा है, जबकि दिन में हल्की मीठी धूप लोगों को राहत दे रही है. मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल दिन का अधिकतम तापमान औसतन 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 से 15 डिग्री के आसपास बना हुआ है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि नवंबर महीना इसी तरह ठंडा रहेगा, जबकि दिसंबर की शुरुआत के साथ तापमान में और गिरावट दर्ज की जायेगी. अनुमान है कि रात का तापमान एक अंक तक पहुंच सकता है. रविवार को औरंगाबाद में 11 डिग्री का न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. पिछले कुछ दिनों से रात का तापमान 10 से 11 डिग्री के बीच बना हुआ है.

पश्चिमी विक्षोभ हो सकता है सक्रिय

मौसम विभाग के अनुसार, नवंबर के अंतिम सप्ताह और दिसंबर की शुरुआत में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बढ़ने से तापमान में और गिरावट आएगी. अनुमान है कि रात का पारा 10 डिग्री सेंटीग्रेड से नीचे पहुंच सकता है. विशेषज्ञों का कहना है कि ठंड के साथ-साथ हवा में नमी बढ़ने से प्रदूषण का स्तर भी ऊपर जा सकता है.

सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन

पिछले कुछ दिनों से औरंगाबाद जिले के अधिकांश इलाकों में रात का तापमान लगातार 11 से 12 डिग्री सेंटीग्रेट के आसपास बना हुआ है. हालांकि दिन का तापमान अब भी 24 से 26 डिग्री सेंटीग्रेट के बीच बना हुआ है, लेकिन रात की सर्दी बढ़ती जा रही है. दिसंबर के शुरुआती दिनों में ठंडी पछुआ हवाएं और पश्चिमी विक्षोभ मिलकर सर्दी को और तीव्र बनाएंगे. इस दौरान हवा में नमी बढ़ेगी, जिससे कुहासा और धुंध की स्थिति बनी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel