नवीनगर.
नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र के कुरवा गांव स्थित तालाब में डूबने से एक 10 वर्षीय बच्चे का मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी अजय राम के पुत्र पंकज कुमार के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार उक्त बच्चा घर से गाय चराने के लिए तालाब की ओर निकला था. आशंका जतायी जा रही है कि तालाब के किनारे पैर धोने के दौरान वह फिसलकर गिर गया होगा. पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि घटना दोपहर की बतायी जाती है. वैसे शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

