पुलिस कर रही पहचान कराने की कोशिश औरंगाबाद ग्रामीण. सोननगर-बरवाडीह रेलखंड पर एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के परसा गणेश गांव के समीप रेलवे ट्रैक से एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है. वैसे शव की शिनाख्त नही हो सकी है. जीआरपीएफ द्वारा सासाराम में शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के परमजीत कुमार मंडल ने बताया कि थाना क्षेत्र के परसा गणेश गांव स्थित रेलवे ट्रैक से एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की सुबह जब आसपास के ग्रामीण रेलवे ट्रैक की ओर टहलने निकले तो देखा कि रेलवे ट्रैक किनारे एक अज्ञात शव पड़ा हुआ है. शव देखते ही आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गयी. स्थानीय लोगों की शोरगुल की आवाज सुनकर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी. इसके बाद घटना की सूचना एनटीपीसी खैरा थाना की पुलिस को दी गयी. सूचना पर एनटीपीसी खैरा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर तहकीकात में जुट गयी. इसके बाद आरपीएफ व जीआरपीएफ की टीम पहुंची और शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम लेकर चली गयी. इध, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोननगर के डाउन लाइन में यह घटना हुई है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक डिहरी से गढ़वा तरफ जा रहा होगा. इसी दौरान किसी तरह ट्रेन से गिर गया होगा, जिससे उसकी मौत हो गयी. वैसे शव की शिनाख्त के लिए जिले के सभी थानों को सूचना दी गयी है. शव की पहचान के लिए 72 घंटे तक पुलिस अभिरक्षा में रखा जायेगा. इसके बाद सरकारी प्रावधान के तहत अंतिम संस्कार करा दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

