18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षकों ने दिया मानवता का परिचय

मृत शिक्षक की पत्नी को सौंपा एक लाख 83 हजार 500 रुपये का चेक

मृत शिक्षक की पत्नी को सौंपा एक लाख 83 हजार 500 रुपये का चेक प्रतिनिधि, देव. देव थाना क्षेत्र के कुम्हार बिगहा गांव निवासी व प्राथमिक विद्यालय कुसहा में कार्यरत शिक्षक दिलीप पासवान की मौत के बाद उनके साथी शिक्षकों ने एकता और मानवता का परिचय दिया और आश्रित को सहायता उपलब्ध करायी है. ज्ञात हो कि दो सितंबर को बिजली करेंट की चपेट में आने से शिक्षक दिलीप पासवान की मौत हो गयी थी. इधर, देव प्रखंड के शिक्षकों ने बैठक कर चंदा इकट्ठा करने का अभियान चलाया. शिक्षकों ने दिल खोलकर मदद की. मृत शिक्षक के परिवार और चार बच्चों के भरण-पोषण के लिए एक लाख 83 हजार 500 रुपये इकट्ठा किया तथा संबंधित रुपये का चेक रविवार को कुम्हार बिगहा जाकर उनकी पत्नी को सौंपा. इस कार्य में शिक्षक सुनील कुमार सिंह, उदय कुमार, बसंत चौरसिया, संजय कुमार पांडेय, ज्ञानेश्वर कुमार, रमेश कुमार, रवि शंकर पांडेय, सुशील प्रसाद, उमेश प्रसाद व मजहर आलम अन्य शामिल हुए. सभी शिक्षकों ने हरसंभव मदद करने का आश्वासन भी दिया. इसके पूर्व में भी देव प्रखंड के शिक्षकों ने दो शिक्षकों के निधन पर इसी तरह से सहायता की थी. इस सराहनीय कार्य के लिए शिक्षक नेता अशोक पांडेय आदि ने देव प्रखंड के शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया है. कहा कि इस तरीके के कार्य करने से शिक्षक समाज के बीच एक बहुत ही अच्छा संदेश जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel