प्रतिनिधि, ओबरा. प्रखंड के मध्य विद्यालय नावाडीह में वरीय शिक्षिका मीना कुमारी के सेवानिवृत्त होने पर उनके सम्मान में विदाई समारोह आयोजित की गयी. अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक कुमारी सुनीता ने की. इस मौके पर उपस्थित विद्यालय के वरीय शिक्षक महावीर कुमार, रविरंजन तिवारी, आरती कुमारी, उर्मिला आदि ने उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका कार्य विद्यालय में सराहनीय रहा. बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर जो बेहतर दीप जलाया उसे भूलाया नही जा सकेगा. विद्यालय में समय पर आना और समय पर जाना उनकी आदत थी. उनके जाने के बाद उनकी कमी विद्यालय परिवार को खलेगी .विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक कुमारी सुनिता के साथ अन्य शिक्षकों ने मीना कुमारी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. इधर सेवानिवृत्त वरीय शिक्षक मीना कुमारी ने कहा कि विद्यालय परिवार के सहयोग के फलस्वरूप बेहतर शिक्षा की संचालन में भूमिका निभायी. यह विदाई समारोह नहीं बल्कि उनके जीवन का यादगार पल साबित होगा. मौके पर शिक्षक राज कुमार प्रसाद, रेशमा यादव, टोला सेवक राज कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

