15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षा और विज्ञान ही राष्ट्र की प्रगति का आधार : डॉ इम्तियाज

AURANGABAD NEWS.दाउदनगर महाविद्यालय में भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद व भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के उपलक्ष्य में संगोष्ठी का आयोजन इतिहास विभाग और आइक्यूएसी प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में किया गया.

मौलाना अबुल कलाम और जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर संगोष्ठी फोटो 51 सेमिनार में शामिल शिक्षक एवं विद्यार्थी प्रतिनिधि, दाउदनगर. दाउदनगर महाविद्यालय में भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद व भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के उपलक्ष्य में संगोष्ठी का आयोजन इतिहास विभाग और आइक्यूएसी प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. मुख्य वक्ता के रूप में इतिहास विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ इम्तियाज व दर्शनशास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ रोजी कांत ने अपने विचार प्रस्तुत किये. डॉ इम्तियाज ने कहा कि मौलाना आजाद भारत की शिक्षा नीति के प्रथम शिल्पकार थे, जिन्होंने स्वतंत्र भारत में शिक्षा को सर्वसुलभ और सर्वसमावेशी बनाने की दिशा में कार्य किया. उन्होंने पंडित नेहरू के आधुनिक भारत निर्माण में योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि नेहरूजी ने विज्ञान, प्रौद्योगिकी और औद्योगिकीकरण के माध्यम से भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य किया. उनका विश्वास था कि शिक्षा और विज्ञान ही राष्ट्र की प्रगति का वास्तविक आधार हैं. वहीं डॉ रोजीकांत ने दोनों के विचारों और योगदान को दार्शनिक दृष्टिकोण के बारे में कहा कि पंडित नेहरू का मानवतावाद और वैज्ञानिक दृष्टिकोण भारत के आधुनिक विकास का मार्गदर्शक बना. नेहरू जी ने बच्चों के प्रति गहरा स्नेह रखते हुए शिक्षा को राष्ट्र निर्माण का आधार बताया, इसलिए उनका जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. मौलाना अबुल कलाम आजाद का दर्शन ज्ञान और सह अस्तित्व की भावना पर आधारित था. कार्यक्रम की अध्यक्षता आइक्यूएसी प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ ज्योतिष कुमार ने कहा कि दोनों महान व्यक्तित्वों की सोच में शिक्षा, समानता और मानवता के आदर्श निहित थे. इतिहास विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ इंदु भूषण प्रसाद व संचालन डॉ रविंद्र कुमार ने किया. महाविद्यालय के पीआरओ डॉ देव प्रकाश ने यह जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel