20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिउतिया पर्व को लेकर शहर में रहेगी सुरक्षा व्यवस्था, शांतिपूर्वक पर्व मनाने की अपील

दाउदनगर थाना परिसर में एसडीपीओ व बीडीओ ने की शांति समिति की बैठक

दाउदनगर थाना परिसर में एसडीपीओ व बीडीओ ने की शांति समिति की बैठक

दाउदनगर. जिउतिया पर्व को लेकर दाउदनगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसमें पर्व को शांतिपूर्ण मनाने पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. एसडीपीओ अशोक कुमार दास व बीडीओ मो जफर इमाम बैठक में मौजूद थे. बैठक का संचालन करते हुए थानाध्यक्ष विकास कुमार ने लोगों से शांतिपूर्वक जिउतिया पर्व मनाने की अपील की. पर्व को लेकर पुलिस बल की तैनाती की जा रही है. पुलिस द्वारा गश्ती भी की जायेगी. शहर में नो इंट्री लागू रहेगा. तीन स्थानों पर ड्रॉप गेट भी बनाया जा रहा है. भगवान जीमुतवाहन के चारों चौकों की पूजा कमेटी से कहा गया कि सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगवाएं. पूजा कमेटियों द्वारा कहा गया कि व्रत के दिन भगवान जीमुतवाहन के चारों चौकों पर काफी संख्या में व्रती महिलाओं की काफी भीड़ में रहती है, इसलिए महिला पुलिस बल की भी तैनाती होनी चाहिए. थानाध्यक्ष ने कहा कि पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है. किसी भी तरह की सूचना उन्हें उनके मोबाइल पर दें, त्वरित कार्रवाई की जायेगी.

कहीं भी तार झूलता हुआ नहीं रहे बिजली का तार

बैठक में शहर की सड़कों का मामला भी उठाया गया. कुछ लोगों द्वारा कहा गया कि बाजार चौक के पास कुछ स्थानों पर निर्माण सामग्री गिरी है, जिसे हटाये जाने की आवश्यकता है. नगर पर्षद द्वारा रोड और नाली का निर्माण कराया जा रहा है, जिसके क्रम में कुछ स्थानों पर निर्माण सामग्री सड़क पर ही गिरी है. ऐसी स्थिति रहने से नकल कलाकारों को आवागमन करने में असुविधा होगी. बिजली विभाग के प्रतिनिधियों को कहा गया कि तार का निरीक्षण कर लें. कहीं भी तार झूलता हुआ नहीं रहे. कई नकल अभिनय प्रतियोगिता समितियों द्वारा प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं. शाम छह बजे से रात 10 बजे तक प्रतियोगिताएं होंगी. तीन दिनों तक यह प्रतियोगिता चलेगी और उसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जायेगा. आयोजन मंचों के पास पुलिस बल की तैनाती की जरूरत बतायी गयी. बैठक में पहुंचे अन्य लोगों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये.

बैठक में ये हुए शामिल

मौके पर चारों जीमुतवाहन चौकों के पूजा कमेटी के प्रतिनिधियों के अलावा भाजपा के जिला प्रवक्ता अश्विनी कुमार तिवारी, भाजपा नगर अध्यक्ष श्याम पाठक, शमशेर नगर मंडल अध्यक्ष संजय शर्मा, अनूप मनोहर, राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह, राजद नगर अध्यक्ष मुन्ना अजीज, सांसद प्रतिनिधि राजकुमार भगत, भाकपा माले टाउन सचिव बिरजू चौधरी, जदयू नगर अध्यक्ष प्रशांत कुमार तांती, जदयू प्रखंड प्रवक्ता पप्पू गुप्ता, आशुतोष पटेल, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद सिंह, पार्षद राधा रमन पुरी, बसंत कुमार, सीमा देवी, पार्षद प्रतिनिधि सियाराम सिंह, बबलू कुमार, समाजसेवी सफदर हयात, रवि पांडेय, अनवर फहीम, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सुखलाल प्रसाद आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel