20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजद उम्मीदवार आमोद चंद्रवंशी की मां का निधन, जदयू प्रत्याशी ने पहुंचकर बंधाया ढांढ़स

POLITICAL NEWS.AURANGABAD.नवीनगर विधानसभा क्षेत्र में हो रहे चुनाव में महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी आमोद चंद्रवंशी और एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी चेतन आनंद एक- दूसरे के आमने-सामने हैं. आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चल रहा है.

चुनाव में एक दूसरे पर लगाये आरोप –प्रत्यारोप, गम में दिखे एक साथ प्रतिनिधि, नवीनगर. नवीनगर विधानसभा क्षेत्र में हो रहे चुनाव में महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी आमोद चंद्रवंशी और एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी चेतन आनंद एक- दूसरे के आमने-सामने हैं. आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चल रहा है. समर्थकों का चुनावी प्रचार- प्रसार भी उफान पर है. इस बीच एक गम वाली खबर सामने आयी. राजद प्रत्याशी आमोद चंद्रवंशी की मां का अचानक निधन हो गया. इससे प्रत्याशी के साथ-साथ समर्थक व कार्यकर्ता शोक में डूब गये. इधर, इस घटना की जानकारी मिलते ही जदयू प्रत्याशी चेतन आनंद चुनाव प्रचार छोड़कर सीधे श्मशान घाट पहुंच गये और राजद प्रत्याशी को ढांढ़स बंधाते हुए उनकी स्वर्गवासी मां को श्रद्धांजलि दी. इससे संबंधित वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. ज्ञात हो कि चेतन आनंद पूर्व सांसद व बाहुबली नेता आनंद मोहन के पुत्र हैं. जनता दल यू से उन्हें उम्मीदवार बनाया गया है. यह भी ज्ञात हो कि राजद ने अपने विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह का टिकट काटकर चंद्रगढ़ पंचायत के मुखिया आमोद चंद्रवंशी को प्रत्याशी बनाया है. दोनों के बीच कांटे की टक्कर है.बड़ी बात यह है कि चेतन आनंद ने राजद प्रत्याशी की मां के दाह संस्कार में शामिल होकर और प्रत्याशी को ढांढ़स बंधाकर यह संदेश दिया है कि चुनाव अलग है और मानवता अलग. चेतन ने कहा कि मां का जाना किसी भी बेटे के लिए एक अपूरणीय क्षति है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel