20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनाव को लेकर हुई समीक्षा बैठक, दिये गये निर्देश

विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी अपने-अपने स्तर से कार्य योजना तैयार करने में सक्रिय रूप से जुट गये

औरंगाबाद शहर. चुनाव आयोग एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर बिहार विधानसभा आम चुनाव-2025 की तैयारियां प्रारंभ कर दी गयी हैं. निर्वाचन आयोग से प्राप्त मानदंडों एवं दिशा-निर्देशों के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी, औरंगाबाद द्वारा गठित विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी अपने-अपने स्तर से कार्य योजना तैयार करने में सक्रिय रूप से जुट गये है. समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) सह वरीय पदाधिकारी कम्युनिकेशन प्लान एवं डीइएमसी कोषांग उपेंद्र पंडित की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में नोडल पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता बेबी प्रिया, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बारुण व कुटुंबा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में अपर समाहर्ता उपेंद्र पंडित ने बताया कि कम्युनिकेशन प्लान के अंतर्गत जिला स्तर के अतिरिक्त निर्वाचन पदाधिकारी स्तर व सहायक निर्वाचन पदाधिकारी स्तर पर बूथ लेवल कर्मियों का डेटाबेस चुनाव आयोग के पोर्टल पर प्रविष्ट करने का निर्देश दिया गया है. वहीं, नोडल पदाधिकारी बेबी प्रिया ने बताया कि चुनाव आयोग से प्राप्त निर्देश के अनुसार सभी संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों को समय-सीमा के भीतर कार्य योजना तैयार कर अनुमोदन उपरांत आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करनी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel