12 तक हो रहा था 11वीं कक्षा में ऑनलाइन स्पॉट एडमिशन
औरंगाबाद/कुटुंबा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना ने इंटर के नये सत्र 2025 में इस बार के नामांकित बच्चों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू है. इसके लिए बोर्ड द्वारा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रपत्र जारी किया गया है. 11वीं कक्षा में अध्यनरत विद्यार्थी हरहाल में 20 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन करायेंगे. बगैर रजिस्ट्रेशन कराये फाइनल परीक्षा में शामिल होने की कोई गुंजाइश नहीं है. विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 259 इंटरस्तरीय संस्थान है. इसमें 142 अपग्रेड हाइ स्कूल, 92 राजकीय कृत हाइस्कूल और 20 वित्त रहित शिक्षण संस्थान है. सभी संस्थानों में आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स संकाय मिलाकर तकरीबन 40 हजार मैट्रिक उत्तीर्ण बच्चे इस सत्र में नाम दाखिला कराये है. हालांकि, रजिस्ट्रेशन शुरू होने की जानकारी अब तक सभी बच्चों और उनके अभिभावकों को नहीं हुई है. मुख्य वजह यह है कि बुधवार यानी 12 सितंबर तक 11वीं कक्षा में ऑनलाइन स्पॉट एडमिशन चल रहा था. इससे पहले 18 अगस्त को एडमिशन की तिथि समाप्त हो गयी थी. इस बीच नौ सितंबर को बोर्ड द्वारा बच्चों को नाम दाखिला कराने का दोबारा मौका दिया गया था. वैसे संस्था के प्रधान शिक्षक व कर्मी वाट्सअप ग्रुप के तहत सभी बच्चों को ससमय रजिस्ट्रेशन कराने की सूचना दे रहे है.रजिस्ट्रेशन के लिए डाक्यूमेंट्स की जरूरी
रजिस्ट्रेशन के लिए मैट्रिक उत्तीर्ण मार्क्ससीट की प्रति, आधार नंबर, आपार व अपना इमेल आइडी, बैंक अकाउंट पासबुक की छाया प्रति आदि जरूरी है. बीएसइबी के अलावा जो बच्चे दूसरे बोर्ड से उत्तीर्ण किये हैं, उनके लिए इमाईग्रेशन सर्टिफिकेट भी अनिवार्य है. सूचीकरण प्रपत्र भरने के दौरान अनिवार्य विषय के सात ऐच्छिक व अतिरिक्त विषय भी देना होता है. हालांकि, अतिरिक्त विषय चयन करने की कोई बाध्यता नहीं है. बच्चे अपनी मर्जी से सुविधानुसार अतिरिक्त विषय चयन कर सकते है. विदित हो कि इंटर में नाम दाखिला के पश्चात तुरंत रजिस्ट्रेशन फार्म भरे जाने से खासकर किसान के बच्चों को फीस जुटाने में परेशानी हो रही है. वैसै छह-सात वर्ष पहले नौवीं व 11वीं कक्षा में रजिस्ट्रेशन का प्रावधान नहीं था.क्या बताते हीं डीइओ
जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने कहा कि बिहार बोर्ड द्वारा एडमिशन, रजिस्ट्रेशन व एग्जामिनेशन के लिए कैलेंडर तैयार किया जाता है. उसी के अनुरूप सभी तरह के फार्म भरे जाते हैं व परीक्षाएं आयोजित करायी जाती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

