25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

औरंगाबाद के रहनेवाले राहुल कुमार को मिला राष्ट्रपति पुलिस पदक

नयी दिल्ली स्थित सीबीआई के 62वें स्थापना दिवस पर भारत मंडपम में आयोजित समारोह में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पिछले दिनों उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया

Audio Book

ऑडियो सुनें

दाउदनगर.

जिले के दाउदनगर अनुमंडल के हसपुरा थाना क्षेत्र के सोनहथू गांव निवासी स्व कृष्ण बल्लभ सिंह के पुत्र राहुल कुमार को राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा गया है. नयी दिल्ली स्थित सीबीआई के 62वें स्थापना दिवस पर भारत मंडपम में आयोजित समारोह में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पिछले दिनों उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया. वे सीआइएसफ में इंस्पेक्टर के रूप में कार्यरत हैं. बताया गया कि यह पुरस्कार कोलकाता में सीबीआई में तैनाती के दौरान सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर चिटफंड घोटाले से जुड़े मामले की जांच में सराहनीय कार्य के लिए दिया गया है. 21 वर्षों के सेवा के दौरान सितंबर 2019 से 2024 तक कोलकाता में सीबीआई के आर्थिक अपराध शाखा में तैनात रहे. राष्ट्रपति पदक मिलने से उनके गांव सोनहथू में खुशी की लहर है. सोनहथू गांव निवासी सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता अभिषेक राज, दाउदनगर नगर पर्षद की मुख्य पार्षद अंजलि कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी ऋषिकेश अवस्थी तथा अन्य वार्ड पार्षदों ने हर्ष जताया है. वैसे उन्हें उत्कृष्ट कार्यो के लिए इससे पहले समय-समय पर सीआइएसएफ से भी कई बार उन्हें अवार्ड मिल चुके हैं. उनके छोटे भाई अभिषेक राज सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता हैं और सुप्रीम कोर्ट में भारत सरकार का पक्ष रखते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel