18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हवा के झोके के साथ बारिश की संभावना, येलो अलर्ट जारी

तीन चार दिनों तक मौसम रहेगा खराब

तीन चार दिनों तक मौसम रहेगा खराब औरंगाबाद/कुटुंबा. जिले के विभिन्न क्षेत्रो में दो तीन दिनों तक पूरी तरह से मौसम खराब रहेगा. आसमान में बादल छाये रहेंगे. इसी बीच कभी धूप कभी उमस भरी गर्मी कभी हवा के झोंको के साथ हल्की बारिश होगी. मौसम वैज्ञानिक डॉ अनूप कुमार चौबे ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से चल रही है पूरबा हवा के प्रभाव से औरंगाबाद में आकाशीय बिजली गिरने से इन्कार नहीं किया जा सकता है. इस दौरान 30 से लेकर 50 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है. उन्होने बताया कि आइएमडी मौसम विभाग ने पांच मई सोमवार तक येलो अलर्ट जारी किया गया है. बुधवार यानी सात मई से मौसम साफ होगा. प्रकृति में पछुआ हवा का प्रभाव रहेगा. मौसम के तापमान में वृद्धि होगी. मौसम विभाग ने आम जनों से अपील की है कि खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें.विपरीत मौसम में वज्रपात से बचाव के लिए सुझावों का अनुपालन करें. बगैर जरूरत के घरों से बाहर न निकले सुरक्षित रहें. मेघ गर्जन के दौरान पेड़-पौधे के नीचे शरण न लें. बेमौसम बारिश के दौरान भिगने से बचें. उन्होनें बताया कि दो मई को वातावरण का अधिकतम तापमान 35.8 और तीन मई को न्यूनतम 24.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. विदित हो कि विगत एक सप्ताह से मौसम के करवट लेने से जहां एक तरफ कृषि कार्य प्रभावित हुई है. वहीं आम जीव जंतुओ को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. हालांकि, तेज हवा चलने से बिजली आपूर्ति बाधित हुई है. ऐसे में शहर से लेकर गांवों तक पेयजल का किल्लत हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel