पहले करमा रोड पकहा के समीप स्थल का चयन किया गया था
प्रतिनिधि, औरंगाबाद नगर.सात नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औरंगाबाद के देव मोड़ के समीप चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसकी तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है. पीएमओ की टीम ने स्थल का निरीक्षण भी किया है. बड़ी बात यह है कि सभास्थल का बदलाव किया गया है. पूर्व में शहर से चंद दूरी पर स्थित करमा रोड पकहा के समीप स्थल का चयन किया गया था. उसी स्थल को लेकर तैयारी की जा रही थी. इधर, सूत्रों से जानकारी मिली है कि पीएमओ की टीम ने जब पकहा के समीप चयनित स्थल का निरीक्षण किया तो स्थल छोटा पड़ा. ऐसे में उक्त जगह को बदल दिया गया. सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि शनिवार को पीएमओ की टीम के साथ प्रशासनिक टीम ने देव मोड़ के समीप स्थल का जायजा लिया. अंतत: देव मोड़ के ही स्थल को सभा के लिए चयन कर लिया गया. बता दें कि देव मोड़ के समीप का इलाका एनडीए के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है. इस इलाके से रफीगंज विधानसभा क्षेत्र, गोह विधानसभा क्षेत्र,औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र और कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र का जुड़ाव है. उक्त विधानसभा क्षेत्रों से देव मोड़ की दूरी भी कम पड़ेगी.
राहुल गांधी कर सकते है सभा
औरंगाबाद में अब चुनावी सभाओं का दौर शुरू होने वाला है. पीएम मोदी से पहले कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी की सभा औरंगाबाद में होगी. हालांकि तिथि का निर्धारण नहीं हुआ है,लेकिन संभावना जतायी जा रही है कि चार या पांच नवंबर को राहुल गांधी सभा को संबोधित करेंगे. पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव भी चुनावी सभा करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

