दाउदनगर. नहाय-खाय के साथ तीन दिवसीय जीवितपुत्रिका व्रत की शुरुआत हो गयी. सप्तमी को नहाय-खाय के साथ महिलाओं द्वारा व्रत की शुरुआत की गयी. मड़ुआ के आटा से तैयार रोटी, नोनी के साग और सतपुतिया सब्जी भोजन में ग्रहण किया गया. जिउतिया व्रत संतान की लंबी आयु के लिए माताएं करती हैं. रविवार को व्रत है और सोमवार को पारण कर व्रत की समाप्ति की जायेगी. इसे लेकर शनिवार को भी बाजार में भीड़-भाड़ और चहल-पहल बढ़ी रही. महिलाओं ने पहुंचकर व्रत से संबंधित सामानों की खरीदारी की. चूड़ी बाजार, चावल बाजार, बाजार चौक, पटवा टोली रोड, भखरुआं मोड़ सहित अन्य इलाकों में पूजन सामग्रियों की दुकानें सजी रहीं. फुटपाथी दुकानों पर भी खरीदारों की भीड़ लगी रही. रविवार यानी अष्टमी को उपवास रखकर माताएं पूजा-अर्चना करेंगी. भगवान जीमुतवाहन के चारों चौकों में से किसी एक चौक पर जाकर सोना-चांदी या सूत से बना जिउतिया रख माताएं भगवान की जीमुतवाहन की विधि-विधान पूर्वक पूजा करेंगी और भगवान जीमुतवाहन की कथा सुनेंगी. दाउदनगर में व्रती महिलाएं पुराना शहर चौक, कसेरा टोली चौक, पटवा टोली चौक व बाजार चौक स्थित भगवान जीमुतवाहन मंदिर पर जाकर विधिवत पूजा-अर्चना करेंगी और अपने पुत्र के चिरंजीवी होने की कामना करेंगी. चारों जीमुतवाहन चौकों पर संबंधित पूजा कमेटियों द्वारा रोशनी व सजावट की भव्य व आकर्षक व्यवस्था की गयी है, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो.
जिउतिया के रंग में रंगा दाउदनगर
दाउदनगर शहर जिउतिया के रंग में रंग चुका है. स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा स्वांग कला का प्रदर्शन किया जा रहा है. स्थानीय लोक कलाकार तरह-तरह के बहुरुपिये के वेश में नजर आ रहे हैं. नहाय-खाय से लेकर पारण तक नकलों की प्रस्तुति की जायेगी. साहसिक और रोमांचक नकलों की प्रस्तुति भी हो रही है. व्रत के दिन कसेरा टोली जीमुतवाहन चौक पर लोहा के गर्म पिंड को दांत से उठाने, लोहा के गर्म सिक्कड़ को हाथ से दूहने तथा पटवा टोली इमली तल चौक पर ब्रह्म बाबा, डाकिनी मुड़ीकटवा जैसे साहसिक व पारंपरिक नकलों की प्रस्तुति की जायेगी.
सज चुके प्रतियोगिता के मंच
नकलों को बढ़ावा देने के लिए कई संस्थाओं द्वारा नकल अभिनय प्रतियोगिता का आयोजन भी कराया जा रहा है. नगर पर्षद द्वारा नप कार्यालय परिसर में जिउतिया महोत्सव आयोजित किया जा रहा है पटवा टोली, इमली तल विद्यार्थी चेतना परिषद द्वारा नकल अभिनय प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. कांस्यकार पंचायत समिति द्वारा कसेरा टोली में, ज्ञान दीप समिति द्वारा पुराना शहर चौक पर तथा एकता संघ समिति द्वारा पुराना शहर में नकल अभिनय प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. तीन दिवसीय प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. उसके बाद पुरस्कार वितरण किया जायेगा.आभूषण पहनकर नहीं आएं महिलाएं
रविवार के दिन चारों जीमुतवाहन चौक पर व्रती महिलाओं की काफी भीड़ रहती है. महिलाएं पहुंचकर पूजा-अर्चना करती हैं. बाजार चौक भगवान जीमुतवाहन कमेटी से जुड़े पप्पू गुप्ता ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि पूजा मंडप में आभूषण पहन कर नहीं आएं. भीड़-भाड़ होने के कारण किसी का आभूषण खो जाता है, तो किसी के आभूषण की चोरी कर ली जाती है. इससे बचाव के लिए जरूरी है कि सभी सजग और सतर्क रहें.प्रशासनिक व्यवस्थाएं दुरुस्त
जिउतिया पर्व को लेकर प्रशासन द्वारा आवश्यक व्यवस्थाएं की गयी है. शहर में तीन स्थानों पर ड्रॉप गेट बनाया गया है. जिउतिया पर्व के दौरान नो इंट्री लागू रहेगी. चिह्नित स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है. आयोजन समिति व नकल अभिनय प्रतियोगिता के मंच के पास पुलिस बल की तैनाती की गयी है. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा सघन गश्ती भी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

