मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण की हुई समीक्षा
प्रतिनिधि,
दाउदनगर.
नगर पर्षद सभागार में मुख्य पार्षद अंजलि कुमारी की अध्यक्षता में मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण की समीक्षा को लेकर बैठक हुई, जिसमें दो दिनों के अंदर काम को पूरा करने का निर्देश दिया गया. एक-एक कर बूथवार मतदाता सूची कार्य पूरा करने की जानकारी ली गयी. अधिकांश बीएलओ ने 80 प्रतिशत से ज्यादा फाॅर्म अपलोड किये जाने की जानकारी दी. कुछ बीएलओ ने पूरे दिन बारिश होने की बात कही, जिस पर कहा गया कि आंधी पानी का बहाना मत कीजिए, हर हाल में मिशन को पूरा करना है. रात-रात तक सभी को काम पूरा करने का निर्देश दिया गया. कहा गया कि धीमी गति से काम करने वालों को औरंगाबाद भी बुलाया जा सकता है. 50 प्रतिशत काम करने वाले को वेतन बंद करने की हिदायत दी गयी. पीछे चलने वाले को कड़ी हिदायत दी गयी. वार्ड संख्या 17 के बीएलओ का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया गया. कहा गया कि उनका काम सभी वार्डों से पीछे है. मृतक मतदाता व शिफ्टेड का गहन अध्ययन कीजिए और पूरा पता कीजीए, तभी उनका नाम डिलीट किया जाये. बीडीओ मो जफर इमाम, सीओ शैलेंद्र कुमार यादव ने सभी को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि कल तक डाटा में सुधार कर लें. मौके पर उप मुख्य पार्षद कमला देवी, स्टैंडिंग कमेटी सदस्य दिनेश प्रसाद, वार्ड पार्षद बसंत कुमार, जयगोविंद प्रसाद, राधा रमण पुरी, मोतीलाल, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सत्येंद्र कुमार, सिद्ध नाथ प्रसाद के अलावे नगर पर्षद क्षेत्र के बीएलओ उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

