10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पोइवां में जरासंध महाराज की मनी जयंती, एकता का लिया गया संकल्प

सदर प्रखंड के पोइवां गांव में मगध सम्राट जरासंध महाराज की जयंती उत्साह के साथ मनायी गयी

औरंगाबाद नगर. सदर प्रखंड के पोइवां गांव में मगध सम्राट जरासंध महाराज की जयंती उत्साह के साथ मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया शिव कुमार सिंह चंद्रवंशी एवं संचालन भयंकर सिंह चंद्रवंशी ने किया. अखिल भारतीय चंद्रवंशी चेतना परिषद के राष्टीय अध्यक्ष एवं भाजपा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ बिहार के संयोजक प्रमोद सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि हमारा पौराणिक इतिहास है. हमारे आराध्य देव जरासंध महाराज जी अपने जमाने में भारत के सबसे बड़े जनपद के शासक थे. वे अपने दिये गये वचन पर अड़े रहे. वचन को निभाने में एक साजिश के तहत उनका वध कर दिया गया. उसके बाद से हमारे लोग खंड-खंड में विखंडित हो गये जिसका नतीजा है कि आज हम बिखर गये और लोकतंत्र में हमारी हिस्सेदारी नहीं रही. श्री चंद्रवंशी ने कहा कि वर्ष 2020 में उनके एक आह्वान पर पूरे औरंगाबाद के चंद्रवंशी समाज एवं अति पिछड़ा समाज के लोगों ने एनडीए के खिलाफ वोट देकर एनडीए को औरंगाबाद से सफाया किया था और 2025 में उनके ही एक आह्वान पर औरंगाबाद के चंद्रवंशी समाज एवं अति पिछड़ा समाज ने एनडीए को वोट देकर छह में पांच सीट एनडीए के खाते में दिया. एक सीट गोह अपने लोगों के साजिश का शिकार हो गया. श्री चंद्रवंशी ने कहा कि चंद्रवंशी समाज के साथ अति पिछड़ा समाज के लोगों को हमेशा संगठित रहने की आवश्यकता है. औरंगाबाद सहित पूरे बिहार में अति पिछड़ा ने अपनी शक्ति एनडीए को दिया, तो पूरे बिहार से राजद महागठबंधन सफाया हो गया. इसी तरह संगठित रहे और एक नेता के नेतृत्व में चले तो आने वाले समय में पौराणिक इतिहास भी वापस आ जायेगा. मौके पर अनिल शर्मा, अभय सिंह चंद्रवंशी, जितेंद्र कुमार, इंदल सिंह चंद्रवंशी, अनिल कुमार, मनीष सिंह यमुना प्रसाद, रामधनी सिंह, बंटी सिंह चंद्रवंशी, रवि रंजन कुमार, मुन्ना चंद्रवंशी, अंगद कुमार, पवन पासवान आदि मौजूद थे. सभी ने जरासंध महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel