रफीगंज. रफीगंज-भदवा औरंगाबाद पथ में भदवा गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक 23 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. साथ में रही उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी. मृतक की पहचान कासमा थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी स्वर्गीय कुलदीप यादव के पुत्र रवि रंजन कुमार की रूप में हुई है. पत्नी पूजा कुमारी का इलाज अस्पताल में चल रहा है. नदौरा पंचायत के मुखिया सोबिन्द रजक ने बताया कि सुबह नौ बजे के करीब रविरंजन अपने गांव से भदवा के रास्ते से पत्नी को परीक्षा दिलाने औरंगाबाद बाइक से जा रहा था. भदवा गांव के समीप सामने से आ रही अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों घायल हो गये. दोनों घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. रवि रंजन कुमार की स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया. पता चला कि गया जाने से पहले ही शेरघाटी के निजी अस्पताल में रवि रंजन कुमार ने दम तोड़ दिया. इधरए उसकी पत्नी का हाथ टूट गया. थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि रफीगंज थाना में शव लेकर परिजन पहुंचे थे. कागजी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया गया. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

