15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पानी की तेज धार में बही हरी बिगहा सड़क, देव में बाढ़ जैसे हालात

बीडीओ मीरा कुमारी ने बताया कि संज्ञान में आने के बाद आवश्यकता अनुसार पीड़ितों को सहायता दी जा रही है

देव. देव प्रखंड में लगातार बारिश के कारण जगन्नाथ बांध और टेकारी नदी उफान पर है. जगन्नाथ बांध में जल स्तर बढ़ने से कई गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. बाढ़ के पानी के कारण किसानों के खेतों में लगी फसल व सब्जियां बर्बाद हो गई है. हीरा बिगहा, तेतरिया, आजा बिगहा, महुआ दोहर और बरहेता गांव में बाढ़ का पानी घुसने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई जगह सड़कें भी टूट गयी है. हिरा बिगहा सड़क तेज धार में बह गयी. इसके टूटने के कारण लगभग दो दर्जन घरों के लोगों का आवागमन बाधित हों गया है. बाढ़ से पीड़ित हिरा बिगहा के ग्रामीण ललन सिंह, बलिंदर सिंह, विजय साव, आलोक सिंह, संतोष सिंह, सुनील कुमार, सोनू कुमार, रोशन कुमार, चंपू कुमार आदि लोगों ने बताया कि नदी में बनाये गये डैम में पानी भर जाता है, जिसके कारण बार-बार हमलोगों के गांव में पानी प्रवेश कर जाता है. ग्रामीणों ने एक और डैम का निर्माण कराने की मांग की है. मुखिया निरंजन साव ने डीएम व अन्य पदाधिकारियों से तत्काल राहत और बचाव की मांग की है. बीडीओ मीरा कुमारी ने बताया कि संज्ञान में आने के बाद आवश्यकता अनुसार पीड़ितों को सहायता दी जा रही है. इधर, बाढ़ के पानी से श्री सूर्य नारायण इंटर महाविद्यालय भी घिर गया है. इस वजह से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो गयी है. दक्षिण साइड का दीवार भी भर भराकर गिर गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel