15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोह अस्पताल में हंगामे के बाद हड़ताल

अस्पताल में ओपीडी सेवा ठप, मरीज लौटे निराश

अस्पताल में ओपीडी सेवा ठप, मरीज लौटे निराश चिकित्सकों ने की सुरक्षा की मांग प्रतिनिधि, गोह. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोह में बुधवार को पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा. बीते दिन इलाज के दौरान एक मरीज की मौत के बाद उत्पन्न विवाद के विरोध में चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल पर चले गये. नतीजा यह हुआ कि ओपीडी सेवा पूरी तरह ठप रही और इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को बिना उपचार के ही लौटना पड़ा. जानकारी के अनुसार, मंगलवार को उपहारा थाना क्षेत्र के तेयाप गांव निवासी महेश यादव की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया और ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों के साथ दुर्व्यवहार किया. इस घटना से नाराज स्वास्थ्यकर्मियों ने बुधवार को कार्य बहिष्कार करते हुए सुरक्षा की मांग उठायी. चिकित्सकों का कहना है कि लगातार बढ़ रहे दुर्व्यवहार और असुरक्षा की घटनाओं से वे भयभीत हैं. जब तक उन्हें पर्याप्त सुरक्षा नहीं दी जाती, वे ओपीडी सेवा बहाल नहीं करेंगे. बुधवार की सुबह 10 बजे से ओपीडी बंद रहा, जिससे दूरदराज से आये मरीजों को मायूस होकर लौटना पड़ा. हालांकि, अस्पताल में आपातकालीन (इमरजेंसी) और प्रसूति सेवाएं जारी रहीं. स्वास्थ्य प्रबंधक रवि प्रकाश ने बताया कि चिकित्सक अपने साथ किये गये दुर्व्यवहार से आहत हैं और फिलहाल हड़ताल पर हैं. उन्होंने कहा कि वरीय अधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel