23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोह बाजार बना तालाब, एक घंटे की बारिश ने खोल दी जलनिकासी की पोल

जगतपति चौक बना झील, दुकानदार और राहगीर घंटों परेशान, वर्षों से नहीं हुई नाली सफाई

जगतपति चौक बना झील, दुकानदार और राहगीर घंटों परेशान, वर्षों से नहीं हुई नाली सफाई गोह. गुरुवार की शाम से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने गोह बाजार की जलनिकासी व्यवस्था की बदहाल तस्वीर को उजागर कर दिया. विशेष रूप से गोह-गया जी रोड स्थित जगतपति चौक और उसके आस-पास का इलाका पूरी तरह से झील में तब्दील हो गया. चारों ओर पानी ही पानी. न कोई रास्ता सूखा, न कोई ठिकाना सुरक्षित. गोह बाजार के व्यापारियों, राहगीरों और स्थानीय नागरिकों के लिए यह बारिश राहत के बजाय मुसीबत बन गयी. दुकानों में पानी घुस गया, सड़कों पर घुटने तक जलभराव हो गया. राहगीर फिसलते-लड़खड़ाते दिखाई दिये. वहीं, दुकानदार प्लास्टिक शीट और बाल्टियों से अपनी दुकानें बचाते नजर आये. स्कूल से लौटते बच्चे और काम से घर जा रहे लोग घंटों तक पानी उतरने का इंतजार करते रहे. स्थानीय लोगों का कहना है कि गोह बाजार की जलनिकासी व्यवस्था वर्षों से उपेक्षित है. नालियों की सफाई महीनों से नहीं हुई है. कई जगहों पर नालियां पूरी तरह से बंद हैं या अवैध अतिक्रमण से जाम हो चुकी हैं. यही वजह है कि थोड़ी सी बारिश होते ही बाजार का मुख्य इलाका पानी-पानी हो जाता है. दुकानदारों ने बताया कि बारिश के चलते न केवल बिक्री प्रभावित हुई, बल्कि दुकान के अंदर रखा सामान भी भींगकर खराब हो गया. हर साल यही होता है. बारिश आते ही सड़कों पर पानी भर जाता है. प्रशासन सिर्फ आश्वासन देता है, लेकिन आज तक कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ. एक स्थानीय दुकानदार ने बताया कि इस समस्या से स्थानीय जनप्रतिनिधि और नगर पंचायत भी वाकिफ हैं, लेकिन अब तक स्थायी जलनिकासी की कोई ठोस योजना जमीन पर नहीं उतर सकी है. जगतपति चौक जो कि गोह बाजार का केंद्रीय व्यापारिक केंद्र है, वहां पानी भरने से कई दुकानों में घंटों तक कारोबार ठप रहा. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द व्यापक स्तर पर नालियों की सफाई कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel