औरंगाबाद कार्यालय. औरंगाबाद जिले के 20 परीक्षा केंद्रों पर शनिवार को बीपीएससी 71वीं प्रारंभिक परीक्षा ली गयी. परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा भरपूर प्रयास किया गया. यही कारण था कि कदाचार के आरोप में एक भी परीक्षार्थी नहीं पकड़े गये. परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई. हालांकि कुछ जगहों पर बायोमिट्रिक समस्या खड़ी हुई. कुछ जगहों पर बायोमिट्रिक काम नहीं कर पा रहा था इस वजह से परीक्षार्थियों को परेशानी हुई. वैसे कुछ ही क्षण बाद इस समस्या को दूर भी कर लिया गया. डीएम श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि तमाम सेंटरों पर शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई है. बच्चों को किसी तरह की परेशानी नहीं हुई. इधर, जानकारी मिली कि बीपीएससी परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए तमाम सेंटरों पर निगरानी रखी गयी. अधिकारियों ने व्यवस्था का जायजा लिया. इधर, परीक्षा में 13664 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, लेकिन आठ हजार 565 परीक्षार्थी ही उपस्थित हुए. पांच हजार 99 परीक्षार्थी परीक्षा से गायब रहे. परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों से भी बातचीत की गयी. बहुत से लोगों ने कटऑफ मार्क्स का हवाला देते हुए बताया कि जिस प्रश्न की उन्हें जानकारी थी उसी प्रश्न का उत्तर वे दे सके है. कटऑफ मार्क्स होने की वजह से बहुत से परीक्षार्थियों ने रिस्क नहीं लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

