औरंगाबाद कार्यालय. औरंगाबाद शहर के पुराने जीटी रोड मुख्य बाजार पथ में उसे समय अफरा-तफरी मच गयी, जब सब्जी मंडी के समीप मनपसंद वस्त्रालय नामक दुकान में आग लग गी. मंगलवार रात 8:30 बजे के करीब दुकान में आग लगी. अचानक धुएं का बवंडर देख बाजार में कोलाहल मच गया. आसपास के व्यवसायियों में भगदड़ मच गयी. जानकारी मिली की दुकान जाने-माने व्यवसायी मुकेश कुमार उर्फ लाल की है. बड़ी बात यह है कि मनपसंद से सटे दुर्गा वस्त्रालय में भी आग की लपटे पहुंच गयी. दोनों ही दुकानों में लाखों का सामान था. इधर, घटना की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गयी. स्थानीय लोगों ने भी दमकल कर्मियों का साथ दिया. वार्ड पार्षद सिकंदर हयात ने बताया कि नुकसान का आकलन करना मुश्किल है. इधर, जानकारी मिली कि रात आठ बजे के करीब व्यवसायी द्वारा मनपसंद नामक दुकान को बंद किया गया था़ जबकि, दुर्गा वस्त्रालय अभी खुला था. आसपास के अन्य दुकान भी खुले थे. वैसे घटना के पीछे शॉर्ट सर्किट को कारण बताया जा रहा है. समाचार प्रेषण तक दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी थी. बुधवार को ही पूरी स्थिति स्पष्ट होगी. ज्ञात हो कि पहले दुर्गा वस्त्रालय भी आग की भयावहता का सामना कर चुका है. एक बार फिर उक्त दुकान आग की चपेट में आ गया है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

