औरंगाबाद ग्रामीण़ शहर के सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय में डिपार्मेंट ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन द्वारा इंडक्शन मीट का आयोजन किया गया. इस आयोजन में बीसीए सत्र 2025-28 बैच के छात्र एवं छात्राएं एवं एमसीए सत्र 2025-27 बैच के छात्र एवं छात्राएं शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार मिश्रा द्वारा फीता काटकर किया गया. नये सत्र के बच्चों को प्राचार्य द्वारा स्वागत किया गया. प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के बारे में और उनके करियर के बारे में महत्वपूर्ण बातें बताई. कहा कि उनकी ओर से हर संभव यह प्रयास किया जा रहा है कि जिले के बच्चों को औरंगाबाद में ही शिक्षा के बेहतर अवसर प्राप्त कराया जा सके. ऑफलाइन क्लास ऑनलाइन क्लास के मुकाबले कितना अधिक प्रभावी है, इसपर भी चर्चा की गयी. इसके बाद डिपार्टमेंट और कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग के विभागाध्यक्ष अनूप कुमार सिंह द्वारा जानकारी दी. विभागाध्यक्ष द्वारा जावा प्रोग्रामिंग से रूबरू कराया. सहायक प्राध्यापक आदित्य गुप्ता ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बीसीए एवं एमसीए कोर्स, कोर्स ऑब्जेक्टिव्स, कोर्स के आउटकंप्स एवं करियर अपॉरच्युनिटी के बारे में बताया. मंच का संचालन सहायक प्राध्यापक नेहा कुमारी ने किया. सहायक प्राध्यापक अंजनी कुमार ने भी शिक्षा और नैतिकता पर चर्चा की. सहायक प्राध्यापक अनिल कुमार ने बच्चों को उनके बेहतर भविष्य के लिए अहम जानकारियां साझा की. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ. महाविद्यालय प्रशासन की ओर से छात्र-छात्राओं के बीच विशेष किट भी आवंटित किए गए, जिसमें मुख्य रूप से बैग, महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका, डायरी, पेन आदि सामग्री शामिल है. कार्यक्रम में रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष, उर्दू विभाग के विभागाध्यक्ष राशीद, साइकोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष केक सिंह, फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष मनजीत कुमार सिंह, अकाउंटेंट मनोज कुमार सिंह, सहायक प्राध्यापक अनिल कुमार सिंह, बड़ा बाबू सौरभ कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

