पीएम श्री मध्य विद्यालय कुटुंबा में क्लब का गठन कर बच्चों को किया गया प्रेरित कुटुंबा. इको क्लब एक ऐसा समूह है, जो बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशील करने और स्थाई जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करता है. ये बातें मिडिल स्कूल कुटुंबा के हेडमास्टर चंद्रशेखर प्रसाद साहू ने कही. वे गुरुवार को अपने स्कूल में इको क्लब के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मनुष्य की चिर सहचरी है. मनुष्य के साथ-साथ अन्य जीव जंतु को अस्तित्व प्रकृति पर निर्भर करता है. प्रकृति मनुष्य को जीवित रखने के लिए प्राण वायु से लेकर आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराती है. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के द्वारा इको क्लब फॉर मिशन लाइफ का गठन किया गया है. इस स्कूल में इको क्लब फॉर मिशन लाइफ तत्परता से काम कर रहा है. क्लब में 20 बच्चे सदस्य बनाये गये हैं, जिनमें बाल संसद के 14 व छह अन्य दिव्यांग और अभिवंचित वर्ग के बालक और बालिकाएं शामिल किये गये हैं. क्लब के बच्चे विद्यालय को हरा-भरा बनाये रखने के लिए प्रयासरत रहते हैं. क्लब का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण व प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन व वनो की कटाई, पौधारोपण, सफाई अभियान, अपशिष्ट प्रबंधन के बारे में स्कूली बच्चों को शिक्षित करना है. इस दौरान स्कूल परिसर में कई पौधे लगाये गये. अन्य शिक्षकों ने कहा कि क्लब के माध्यम से बच्चों को पर्यावरण से जुड़कर अपने जीवन को आनंदित और सुखमय बनाने के कौशल सिखाना आवश्यक है. विदित हो कि उक्त विद्यालय में बच्चों को पर्यावरण से संबंधित गतिविधियों में कर अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए व उसकी संरक्षित करने के लिए जागरूक किया जाता है. इको क्लब फॉर मिशन लाइफ में स्कूल की छात्राएं रितु, निभा, लक्ष्मी, शिवानी, अंशु, आयत, रिया, अंशु, करुणा और छात्र भीम, धीरज, रवि, अंकित, सौरभ, आदर्श, रौशन, शम्भू, अंकुश, प्रिंस, रबीश सदस्य हैं. स्कूल में बच्चों ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत भी पौधारोपण भी किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

