प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड 20 सूत्री की बैठक में धेवही में प्राथमिक विद्यालय नहीं होने का मामला उठा
दाउदनगर. प्रखंड 20 सूत्री की बैठक प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष दीपक कुमार पटेल की अध्यक्षता में हुई, जिसका संचालन बीडीओ मो जफर इमाम ने किया. बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी. प्रखंड में आशा बहाली की उच्च स्तरीय जांच के बाद ही चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने की मांग संबंधित पदाधिकारी से करने का प्रस्ताव पारित किया गया. प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष ने कहा कि व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरते जाने की शिकायतें मिल रही हैं. करमा पंचायत के धेवही में प्राथमिक विद्यालय नहीं होने का मामला उठाते हुए कहा गया कि वहां के बच्चे एक किलोमीटर दूरी तय करके पढ़ने जाते हैं. बैठक में बिजली आपूर्ति, जर्जर पुल, सड़कों की स्थिति और सामाजिक योजनाओं से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. पिछली बैठक में तय किये गये गांवों में 20 से 22 घंटे और शहर में 22 से 23 घंटे बिजली उपलब्ध कराने की बात दोहरायी गयी. इस दौरान उपाध्यक्ष श्याम पाठक ने जुलूस के समय पूरे शहर की बिजली काटे जाने पर सवाल उठाया. इस पर कनीय विद्युत अभियंता मनोज कुमार ने जवाब दिया कि अब केवल उसी क्षेत्र में बिजली काटी जायेगी, जहां से जुलूस गुजरेगा और उसके तुरंत बाद आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी. उन्होंने यह भी बताया कि दाउदनगर पावर ग्रिड चालू होने से आपूर्ति बेहतर हुई है, हालांकि तकनीकी गड़बड़ियों के कारण कभी-कभी बाधा आती है.संसा पुल की जर्जर स्थिति पर भी चिंता जतायी गयी
राकेश पांडेय ने गोरडीहां स्थित जर्जर पुल का मुद्दा उठाया. इस पर सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता शशि कुमार शेखर ठाकुर ने बताया कि नया पुल बनाने के लिए विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है. संसा पुल की जर्जर स्थिति पर भी चिंता जतायी गयी. सड़क व्यवस्था को लेकर भी कई सदस्यों ने सवाल उठाये. विशेष रूप से टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के सामने वाली सड़क और केसराड़ी से लेकर चमन बिगहा तक की जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग बैठक में प्रमुखता से की गयी. सदस्य सीमन कुमारी ने सामाजिक योजनाओं के तहत दर्जनों लाभुकों को अब तक लाभ न मिलने की शिकायत दर्ज करायी. उन्होंने कहा कि लाभुकों का चयन तो हुआ है, लेकिन उन्हें योजनाओं का वास्तविक फायदा अब तक नहीं मिला है.जेई बैठक में कही गयी बातों को गंभीरता से नहीं लेते
जिउतिया पर्व को लेकर नगर पर्षद का ध्यान आकृष्ट कराया गया. विशेष रूप से सफाई, प्रकाश व्यवस्था और अन्य आवश्यक तैयारियों को समय रहते दुरुस्त करने की मांग की गयी, ताकि पर्व के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो. डॉ दिनेश वर्मा, राकेश पांडेय व प्रशांत कुमार तांती ने नल-जल योजना की स्थिति पर चर्चा करते हुए पीएचइडी के जेई पर आरोप लगाते हुए कहा कि बैठक में कही गयी बातों को गंभीरता से नहीं लेते. नल-जल से सड़क खराब हो गयी है. मनरेगा जेई द्वारा बताया गया कि पांच लाख से कम की योजनाओं का स्टीमिट पीटीए और पांच लाख से अधिक की योजनाओं का स्टिमिट जेई द्वारा बनाया जाता है.आंगनबाड़ी केंद्र का नया भवन बनने के बाद निजी भवन में ही चलने का मामला उठा
संजय पासवान ने बेलवां में आंगनबाड़ी केंद्र का नया भवन बनने के बाद निजी भवन में ही चलने का मामला उठाया. इनके द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र का मामला भी उठाया गया. अवधेश पासवान ने नगर पर्षद में गरीबों को आवास देने का मामला उठाया. रंजन वर्मा ने नप क्षेत्र में सड़क निर्माण में कथित तौर पर अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाते हुए इसकी जांच कराने का प्रस्ताव दिया, जिसे डीएम को भेजने का निर्णय लिया गया. शशि कुमार ने केशराड़ी मोड़ के पास सिंचाई विभाग के पुल के पास का पाइप टूटने का मामला उठाया. अन्य विभागों के कार्यों की भी समीक्षा की गयी मौके पर थानाध्यक्ष विकास कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सह बीइओ विकास कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

