गोह गांधी मैदान में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की जनसभा, एनडीए प्रत्याशी रणविजय कुमार के समर्थन में मांगा वोट नेक इरादों का गठबंधन है एनडीए फोटो नंबर-6- संबोधित करते राजनाथ सिंह. प्रतिनिधि, गोह . बिहार एक दिन पूरी तरह विकसित राज्य बनकर रहेगा. एनडीए के पक्ष में पूरे बिहार में जबरदस्त लहर चल रही है और एक बार फिर नीतीश कुमार राज्य की बागडोर संभालेंगे. उन्होंने कहा कि ‘इंडिया गठबंधन’ को सत्ता नहीं सौंपी जानी चाहिए, अन्यथा बिहार फिर से बर्बादी के रास्ते पर चला जायेगा. राजद के लालटेन युग को खत्म कर विकास का युग लाया गया. एनडीए नेक इरादों का गठबंधन है. केंद्र में चाहे मोदी जी हो या बिहार में नीतीशजी, कभी इनके दामन पर दाग नहीं लगा. एनडीए का जो घोषणा पत्र है, उसे हम पूरा करेंगे और यह हमारी भीष्म प्रतिज्ञा है. ये बातें गोह के गांधी मैदान में रविवार को आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कही. उन्होंने एनडीए के भाजपा प्रत्याशी रणविजय कुमार के समर्थन में जनसभा की. राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के प्रति संकल्पित है. पीएम किसान निधि के तहत दी जाने वाली छह हजार रुपये की राशि बढ़ाकर नौ हजार रुपये कर दी जायेगी. कहा कि बिहार में डिफेंस कॉरिडोर स्थापित किया जायेगा, जिससे राज्य में रोजगार और औद्योगिक विकास के नये अवसर पैदा होंगे.भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में 11वें स्थान से बढ़कर चौथे स्थान पर पहुंच गयी है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की ताकत को पूरी दुनिया के सामने साबित किया है. अब हमारी सेना स्वदेशी अस्त्र-शस्त्रों से लैस हो रही है. वहीं विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष का घोषणा पत्र एक छलावा है, जो कभी पूरा नहीं हो सकता. एनडीए सरकार ने जो कहा, वह किया और आगे भी जनता के विश्वास पर खरी उतरेगी. सभा की अध्यक्षता प्रवीण कुमार व संचालन दीपक उपाध्याय ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

