प्रतिनिधि, ओबरा . ओबरा प्रखंड के महुआंव टोला महेशपुर के ग्रामीणों के वोट बहिष्कार का आंदोलन जारी है. दरअसल सड़क व पुल की मांग पर ग्रामीणों ने रविवार को 15वें दिन भी नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया. ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा कि जब तक पुल का निर्माण नहीं होगा, तब तक वे वोट बहिष्कार करते रहेंगे. बता दें कि आपसी विचार-विमर्श के बाद एकजुट ग्रामीण महुआंव गांव से महेशपुर टोला तक पुनपुन नदी पर पुल और नारायणपुर-महेशपुर व कनौखर-महेशपुर तक सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं. रविवार को भी ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार की नारेबाजी के साथ आक्रोश जताया. पुल व रोड नहीं तो वोट नहीं के बैनर भी लगाया गया.साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गयी. ग्रामीणों का कहना है कि पुल निर्माण को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक ध्यान आकृष्ट कराया गया, लेकिन सुनवाई नहीं हुई. काराकाट के पूर्व सांसद महाबली सिंह ने पुल निर्माण का आश्वासन भी दिया था, लेकिन उनकी घोषणा सिर्फ आश्वासन तक ही सिमट कर रह गयी. ग्रामीणों ने कहा कि किसी भी जनप्रतिधि या स्थानीय पदाधिकारी द्वारा इस मामले में कोई पहल नहीं की जा रही है, जिसे लेकर हम सभी वोट बहिष्कार पर अड़े हैं. पूर्व मुखिया चंद्रशेखर सिंह, वार्ड सदस्य अरुण कुमार सिंह, मोतीलाल चौधरी, मधेश्वर सिंह, अलख साव, लोकनाथ कुमार, लवकेश कुमार, संतोष चौधरी, पिंटू कुमार, सवित्री देवी, अनिता देवी, रिंकु देवी, शारदा देवी, मुन्नी देवी, सीता देवी, आशा देवी, संगीता देवी, सविता देवी आदि ग्रामीणों ने कहा कि उनकी मांगे जायज हैं और वे लेकर रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

