दाउदनगर. तीन दिनों से हो रहे मूसलाधार बारिश के कारण सोन नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. इंद्रपुरी बराज से भी सोन नदी के निचले हिस्से में पानी छोड़ा गया है. दाउदनगर शहर के सोन पुल घाट की ओर व काली घाट की ओर सोन नदी का जलस्तर बढ़ गया है. सब्जी उत्पादक किसानों के खेत पानी में डूब गये हैं. इससे किसानों पर संकट मडराने लगा है. प्रभावित किसानों का कहना है कि उन्होंने परिश्रम करते हुए पूंजी लगाकर फसल तैयार की थी, लेकिन अचानक जलस्तर बढ़ने के कारण उनके खेत डूब गये हैं. कई झोंपड़ियां भी पानी में डूबी नजर आ रही थी. इधर, सोन नदी में बढ़े जलस्तर के कारण प्रशासन द्वारा भी अलर्ट जारी किया गया है. सीओ शैलेंद्र कुमार यादव ने बताया कि प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. सभी लोगों से अपील की गयी है कि सोनतटीय इलाके में नहीं जायें. शवों का दाह-संस्कार सुरक्षित स्थान पर करें. किसान सोनतटीय क्षेत्र के खेतों में नहीं जायें. पशुपालक एवं चरवाहा जानवर को लेकर सोनतटीय इलाके में न जायें. जलस्तर में और वृद्धि होने की संभावना बनी हुई है. प्रशासन लगातार हालात पर नजर रखे हुए हैं और किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए हर संभव उपाय कर लिये गये हैं. गोताखोरों की तैनाती की गयी है. सीओ ने बताया कि सोन नदी काली घाट, नहर के बम रोड, सिंचाई विभाग आईबी के पास, सिपहां के पास, केरा के पास सोनतटीय इलाके में एवं शमशेरनगर के सोनतटीय इलाके में की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

