हसपुरा
. प्रखंड के टाल गांव में रामजीवन बिगहा स्कूल के समीप माली नहर का तटबंध टूट गया है, जिससे खेतों में लगी धान की लगभग सौ एकड़ फसल पानी की तेज धार से बर्बाद हो गयी. किसानों ने आपदा प्रबंधन विभाग से मुआवजे की मांग की है. रामवकील सिंह, शिवनंदन यादव, गणेश यादव, शारदा पासवान, अरविंद कुमार, सुरेंद्र पासवान, छोटू साहू और दिनेश साहू ने बताया कि तटबंध कमजोर की शिकायत नहर के मेठ व सिंचाई विभाग के अधिकारी को की गयी थी, लेकिन शिकायत कोई पहल नहीं की गयी. ऐसे में जब पानी का दबाव नहर में बढ़ा, तो जहां तटबंध कमजोर था वहां टूट गया. किसानों ने तटबंध टूटने के कारण सिंचाई विभाग के अधिकारियों को बताया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

