शुक बाजार में भगवान परशुराम जन्मोत्सव में विप्र अभिनंदन समारोह सह धर्म-संसद का किया गया आयोजन
दाउदनगर.
अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा द्वारा शुक बाजार स्थित एक वाटिका में भगवान परशुराम जन्मोत्सव, विप्र अभिनंदन समारोह सह धर्म-संसद का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री हरि के छठे अवतार भगवान परशुराम के पूजन के साथ किया गया. इसके बाद आये मठाधीश्वर संत-समाज द्वारा दीप प्रज्वलित कर मंच का उद्घाटन किया गया. विप्र समाज के जगद्गुरु रंगनाथाचार्य त्रिदंडी सेवा आश्रम मठाधीश्वर, जगतगुरु माधवाचार्य जीयर जी महाराज त्रोतादी के मठाधीश्वर, देवकुंड के महंत कन्हैयानंद पुरी, दाउनगर पीठाधीश्वर जगतगुरु कमलनयना चार्य महाराज, आचार्य पंडित लालमोहन शास्त्री, संगठन के अध्यक्ष रवि पांडेय, सदस्य पंडित संतोष उपाध्याय, सतीश पाठक व धीरज पाठक ने अर्घ-पूजन कर आरती की और संपूर्ण विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना किया. जगतगुरु रंगनाथाचार्य त्रिदंडी सेवा आश्रम के महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि ब्राह्मणों को वेद-नीति पर चलना चाहिए. अपने समाज में भागवत, गीता सहित धार्मिक महापुराणों को अपने बच्चों को बीच बताना चाहिए. जगतगुरु माधवाचार्य जी महाराज ने कहा कि ब्राह्मणों के लिए सद्कर्म एवं सनातन धर्म को समाप्त करने वाले पापाचारी शक्तियों से लड़ने की भी जरूरत है. देवकुंड महंत कन्हैयानंद पुरी जी महाराज ने ब्राह्मणों को टेक्निकल शिक्षा के साथ-साथ धार्मिक एवं कर्मकांडी शिक्षा ग्रहण करने की बात कही एवं सनातन धर्मावलंबियों के लिए गुरुकुल स्थापित करने के लिए तन-मन-धन से सहयोग देने का आश्वासन दिया. जगतगुरु कमलनयना जी महाराज ने कहा कि ब्राह्मणों को सभी संस्कार धारण करने एवं करवाने के लिए तत्पर रहना होगा. आचार्य पंडित लाल मोहन शास्त्री ने कहा कि ब्राह्मणों को त्याग-तर्पण व तपस्या नहीं छोड़नी चाहिए. समय-समय पर सनातन की शक्ति बनी रहे एवं पर्यावरण पर अनुकूल प्रभाव हो, इसके लिए शाकाहारी भोजन तथा यज्ञ-हवन करते रहना चाहिए. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रवि पांडेय एवं मार्गदर्शक पूर्व अध्यक्ष सर्वानंद पांडेय ने किया. मौके पर विप्र-समाज के अरवल भाजपा के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, हम नेता सुनील चौबे, प्रो डॉ गोपाल मिश्रा, लोजपा नेता हरि पाठक, भाजपा नेता दीपक उपाध्याय संतोष दुबे, जिला मंत्री सोनू मिश्रा, सेवानिवृत्त शिक्षक रामबल्लभ त्रिगुणायत, अवधेश उपाध्याय, पूर्व बीडीओ भैरवनाथ पाठक, देव के पूर्व उपप्रमुख मनीष राज पाठक, डॉ संत दुबे, राम मनोहर पांडेय आदि उपस्थित थे. ब्राह्मण समाज के सफल बच्चों को अंग वस्त्र व मोमेंटो से सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम की देखरेख एवं संचालन पंडित संतोष उपाध्याय एवं श्याम पाठक ने की. कार्यक्रम को सफल बनाने में दीपक शास्त्री, अरविंद कुमार तिवारी, सतीश मिश्रा, त्रिपुरारि तिवारी, मुन्ना दुबे, अवधेश पांडेय, युवराज पांडेय, प्रेम पाठक, मनीष दुबे, विनोद दुबे आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

