सिहाड़ी पोस्ट ऑफिस बचाने के लिए खाता खोलने का चला अभियान
17 Jan, 2026 3:47 pm
विज्ञापन

सिहाड़ी डाक शाखा के पोस्टमास्टर राजू कुमार ने बताया कि आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया गया
विज्ञापन
हसपुरा.
प्रखंड में हसपुरा के बाद पोस्ट ऑफिस का ज्यादा कारोबार सिहाड़ी में होता है. इसके बावजूद इधर कुछ दिनों से चर्चा है कि पोस्ट ऑफिस वहां से स्थानांतरित होकर पचरूखिया बाजार में जा रहा है. ऐसे मानना है कि वर्षों पहले पोस्ट ऑफिस में दिन दहाड़े लूट हो गयी थी. जिसमें विभाग के हायर अधिकारी छोटे से बाजार में अधिक कारोबार को लेकर असुरक्षित महसूस किया था. संभावना व्यक्त किया जा रहा है कि उसी को लेकर विभाग इसे स्थानांतरित करने पर विचार कर रहा हो. जब पोस्ट ऑफिस के स्थानांतरित होने की जानकारी सिहाड़ी व आसपास के ग्रामीणों को मिली, तो सबसे पहले ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए सिहाड़ी से पोस्ट ऑफिस को नहीं हटाये जाने की मांग की है. सिहाड़ी डाक शाखा के पोस्टमास्टर राजू कुमार ने बताया कि आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया गया. इधर, ग्रामीण पोस्ट ऑफिस का लेन-देन बढ़ाने में जुट गये और विभाग के पास सामूहिक हस्ताक्षर का अभियान चलाकर सिहाड़ी में स्थायी रूप से पोस्ट ऑफिस रखने को लेकर सिहाड़ी गांव सहित आसपास के ग्रामीण सरकारी लाभ के अलावा पोस्ट ऑफिस से अन्य सुविधा मिलने को लेकर खाता खुलवाने व पैसा जमा करने कि लंबी कतार लग गयी. ग्रामीणों में डॉ देवलाल पासवान, पूर्व पंचायत समिति राम, जितेंद्र यादव, बलवंत कुमार, चंद्रशेखर मेहता, अरुण यादव, गणेश साव, फिरोज अंसारी, बैजनाथ ठाकुर, महानंद राम व युगल मिश्रा आदि लोगों ने बताया कि ग्रामीणों का सामूहिक हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा और विभाग के पास भेजा जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन
विज्ञापन










