जीवन रक्षक साबित होता है रक्तदान, समाज में सकारात्मक संदेश

????????????
सड़क सुरक्षा माह में सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में लगा रक्तदान शिविर, परिवहन विभाग व बिहार सड़क सुरक्षा परिषद के संयुक्त तत्वावधान में हुआ आयोजन
सड़क सुरक्षा माह में सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में लगा रक्तदान शिविर
परिवहन विभाग व बिहार सड़क सुरक्षा परिषद के संयुक्त तत्वावधान में हुआ आयोजनऔरंगाबाद ग्रामीण. परिवहन विभाग एवं बिहार सड़क सुरक्षा परिषद के संयुक्त तत्वावधान में जिला सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर लगाया गया़ शिविर का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ सामाजिक सरोकार को भी मजबूती देना था. इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी सुनंदा कुमारी ने परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग के दर्जनों अधिकारियों व जवानों से स्वेच्छा से रक्तदान कराया. शिविर की शुरुआत सड़क सुरक्षा के संदेश के साथ की गयी. सर्वप्रथम एडीटीओ संतोष कुमार ने रक्तदान किया. डीटीओ सुनंदा कुमारी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में हर वर्ष बड़ी संख्या में लोग घायल होते हैं, जिनमें कई की जान समय पर रक्त उपलब्ध नहीं होने के कारण चली जाती है. ऐसे में रक्तदान शिविर का आयोजन न सिर्फ जीवन रक्षक साबित होता है, बल्कि समाज में सकारात्मक संदेश भी देता है. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा माह का मुख्य उद्देश्य केवल नियमों का पालन कराना नहीं, बल्कि दुर्घटनाओं के कारणों को समझना, उनमें सुधार करना और लोगों को जागरूक करना है. रक्तदान शिविर के दौरान कई लोग शुरुआत में झिझकते नजर आये. कुछ लोगों को रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियां थीं, तो कुछ स्वास्थ्य कारणों को लेकर आशंकित थे. ऐसे में एडीटीओ संतोष कुमार ने स्वयं आगे बढ़कर रक्तदान किया. इसके बाद डीटीओ ने उपस्थित लोगों को रक्तदान की प्रक्रिया, इसके लाभ और सुरक्षा मानकों के बारे में विस्तार से समझाया. उनके समझाने के बाद कई लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया. इस अवसर पर सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा की गयी.
तेज रफ्तार, शराब पीकर, हेलमेट व सीट बेल्ट नहीं लगाना दुर्घटना का प्रमुख कारण
अधिकारियों ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों में तेज रफ्तार, शराब पीकर वाहन चलाना, हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग न करना, ओवरलोडिंग तथा ट्रैफिक नियमों की अनदेखी शामिल है. इन कारणों से होने वाली दुर्घटनाओं में न केवल जान-माल का नुकसान होता है, बल्कि परिवारों पर भी गहरा असर पड़ता है. इसलिए आवश्यक है कि लोग स्वयं जागरूक बनें और दूसरों को भी जागरूक करें. अधिकारियों ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के तहत जिलेभर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसमें वाहन जांच, हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग को लेकर सख्ती, जागरूकता रैलियां, स्कूल-कॉलेजों में कार्यक्रम और जनसंपर्क के माध्यम से लोगों को नियमों की जानकारी दी जा रही है.
दुर्घटना संभावित स्थानों की पहचान कर वहां सुधारात्मक कदम उठाये जा रहे
दुर्घटना संभावित स्थानों की पहचान कर वहां सुधारात्मक कदम उठाये जा रहे हैं, जैसे संकेतक बोर्ड लगाना, स्पीड ब्रेकर बनाना और सड़क की मरम्मत करना. सदर अस्पताल के ब्लड बैंक कर्मियों ने रक्तदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के शिविरों से रक्त की कमी को दूर करने में मदद मिलती है. उन्होंने बताया कि दुर्घटना पीड़ितों के इलाज में रक्त की महत्वपूर्ण भूमिका होती है और समय पर उपलब्ध रक्त कई जिंदगियां बचा सकता है. डीटीओ ने लोगों से अपील की कि वे सड़क पर चलते समय नियमों का पालन करें, सुरक्षित ड्राइविंग को अपनी आदत बनाएं और आवश्यकता पड़ने पर रक्तदान जैसे पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा और रक्तदान दोनों ही जीवन से जुड़े विषय हैं और इनमें सहभागिता से ही सुरक्षित व स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है.
इन कर्मचारियों की रही भागीदारी
इस दौरान सदर अस्पताल प्रबंधक प्रफुल्ल कांत निराला ने जिला परिवहन विभाग के अधिकारियों को सम्मानित भी किया. रक्तदान शिविर में एडीटीओ संतोष कुमार सिंह, नरेंद्र कुमार, सुशील कुमार, नवीन कुमार, मनीष कुमार, अविनाश कुमार, नीरज कुमार, राजीव रंजन कुमार, राकेश रंजन, शशि कुमार पाठक, गौरव कुमार पांडेय, हितेश कुमार, रोहित कुमार सिंह, प्रेम प्रकाश गुप्ता, निरंजन कुमार, लवलेश कुमार, सौरभ कुमार, सुनील कुमार, राजमती देवी सहित अन्य लोगों ने रक्तदान किया. वहीं ब्लड बैंक के टेक्नीशियन अमित कुमार सिंह, आशुतोष रंजन मिश्रा, जीएनएम द्वारिका जायसवाल, डाटा एंट्री ऑपरेटर रवि कुमार सिंह की अहम भागीदारी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










