अंबा. अंबा थाना की पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोर किया है. इस क्रम में चोर गिरोह के एक सक्रिय सदस्य को दबोच लिया है. यह कार्रवाई थानाध्यक्ष राहुल राज के नेतृत्व में दारोगा सुमित सुमन ने सोमवार की शाम में की है. पकड़ा गया चोर गौत्तम सोनी बाबू चिल्हकी गांव का रहने वाला है. थानाध्यक्ष ने बताया उक्त व्यक्ति के विरुद्ध बाइक चोरी से संबंधित अंबा थाना कांड संख्या 235/ 24 दर्ज है. पुलिस हाल के दिनों में प्रखंड कार्यालय के बीआरसी से तथा अंबा-नवीनगर बस स्टैंड से बाइक चोरी मामले में पूछताछ के लिए उसे हिरासत में लिया था. उसने अपने स्वीकारोक्ति बयान में चोरी की घटना में संलिप्तता स्वीकार की है. पहले के दिनों में भी पुलिस ने उसके घर से चोरी की दो बाइक बरामद कर उसे जेल भेज दिया था. इधर, पुलिस को सूचना मिली थी कि जेल से निकलने पर वह पुनः चोरी शुरू किया है. अंबा में जितनी भी बाइक की चोरी की जा रही है उसमें इस गिरोह की भूमिका सामने आयी है. उक्त बाइक गिरोह सरगना में अंबा बाजार निवासी सुनील का भी नाम आया था. बाइक की चोरी उक्त गिरोह द्वारा ही अवैध शराब ढोने के लिए किया जाता है. गौतम सोनी पहले एक विद्यालय का वाहन चलाता था और वर्तमान में भी वाहन चलाता है. थानाध्यक्ष ने बताया कि उसके विरुद्ध दो -तीन केस है अंबा बाजार व प्रखंड कार्यालय से चोरी गयी बाइक में गिरोह की संदिग्ध भूमिका रही है. चोरी गयी बाइक के संबंध में अनुसंधान के जरिये चोरों व उसके गिरोह का पता लगाने का काम निरंतर जारी है. बाइक चोरी की घटना को रोकने के लिए पुलिस ने व्यापक इंतजाम किया है. अंबा बाजार में कई जगह सीसीटीवी कैमरा लगवाया गया है साथ हीं पुलिस मित्र के माध्यम से ऐसे लोगों पर निगाह रखने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि चोर गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

