शराब धंधेबाज की तलाश में जुटी पुलिस देव. पुलिस ने थाना क्षेत्र के भटकुर गांव के समीप एक बाइक पर रखे गैलन से 122 लीटर महुआ शराब को जब्त किया है. पुलिस ने बाइक को भी जब्त कर लिया है. हालांकि, शराब धंधेबाज भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि पुलिस को जंगल के रास्ते शराब की खेप ले जाये जाने की सूचना मिली थी. इसके बाद अपर थानाध्यक्ष नीतू कुमारी, एएसआइ मुकेश कुमार की ओर से भटकुर गांव के समीप वाहन जांच अभियान चलाया गया. पुलिस वाहन को देखते ही कुछ दूर पहले ही बाइक सवार शराब धंधेबाज बाइक व शराब छोड़कर फरार हो गया. इसके बाद पुलिस ने बाइक और शराब को जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर फरार शराब धंधेबाज की तलाश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

