दाउदनगर. औरंगाबाद–पटना राष्ट्रीय राजमार्ग के जिनोरिया-पत्थरकट्टी मोड़ के पास शनिवार की देर शाम एक सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान औरंगाबाद मुफस्सिल थानाक्षेत्र के सहेया निवासी रामजी यादव के पुत्र बिपिन कुमार के रुप में हुई है. साथ ही दाउदनगर थानाक्षेत्र के पथरकट्टी निवासी लखिया देवी गंभीर रुप से घायल हुई है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बिपिन कुमार अपने रिश्तेदार लखिया देवी को बाइक पर बैठाकर ओबरा थानाक्षेत्र के कनोखर से पत्थरकट्टी ले जा रहे थे. रास्ते में दाउदनगर–ओबरा बॉर्डर के निकट गिट्टी लदे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दिया. हादसे में बिपिन कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. साथ में बाइक पर सवार पथरकट्टी निवासी संजय सिंह की पत्नी लखिया देवी भी गंभीर रूप से घायल हो गयीं, जिन्हें स्थानीय निजी क्लिनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. हादसे की सूचना मिलते ही दाउदनगर थानाध्यक्ष विकास कुमार, एसआइ रणधीर विराजी, एसआइ ब्रजेश कुमार, पीएसआइ अभिषेक कुमार व परमानंद यादव, दाउदनगर सीओ शैलेंद्र कुमार यादव, ओबरा सीओ घटनास्थल पर पहुंच गये. सड़क हादसे के कारण काफी देर तक सड़क जाम रहा. पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है. वहीं, स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क पर सुरक्षात्मक उपाय किये जाने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि एन एच 139 औरंगाबाद-दाउदनगर पथ के इस इलाके में तेज व अनियंत्रित गति से वाहनों का आवागमन हो रहा है. वाहनों की गति पर कोई अंकुश नहीं रह रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है