40.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : वंशी चाचा थे महान स्वतंत्रता सेनानी व समाज के धरोहर : मंत्री

Aurangabad News :अखिल भारतीय मध्यदेशीय हलवाई वैश्य सभा की बैठक में शामिल हुए पंचायती राज मंत्री

Audio Book

ऑडियो सुनें

दाउदनगर. अखिल भारतीय मध्यदेशीय हलवाई वैश्य सभा शाखा दाउदनगर के तत्वावधान में पटना रोड स्थित एक हॉल में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें 13 अप्रैल को पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में आयोजित वंशी चाचा शहादत दिवस एवं कानू हलवाई अधिकार महारैली की सफलता को लेकर चर्चा की गयी. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बिहार के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि वंशी चाचा एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे और समाज के धरोहर थे. उन्होंने हमेशा समाज के अधिकारों और विकास के लिए संघर्ष किया. उन्होंने कहा कि जाति आधारित गणना में कानू हलवाई की आबादी लगभग तीन प्रतिशत है, फिर भी सामाजिक एवं राजनीतिक रूप से उतना अधिकार नहीं मिला. महारैली के माध्यम से अपनी एकजुटता प्रदर्शित करनी है. उन्होंने एक प्रसंग साझा करते हुए लोगों को वंशी चाचा के शहादत के बारे में बताया. राष्ट्रीय वैश्य महासभा के नेता एवं लोजपा (रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रकाश चंद्रा ने कहा कि वैश्य समाज को संगठित होकर अपनी आवाज बुलंद करनी होगी. इसके लिए वे हर प्रकार का सहयोग करने को तैयार हैं. वैश्य समाज दाउदनगर द्वारा मंत्री को एक ज्ञापन भी दिया गया, जिसमें पासवान चौक से सोन नद तट तक सड़क निर्माण कराने की मांग की गयी है. प्रदेश संयोजक जितेंद्र गुप्ता, गणेश कानू, भृगु गुप्ता, गंगा प्रसाद आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर कानू विकास मंच के जिलाध्यक्ष राम पुकार साव, संजय कुमार गुप्ता, गणेश प्रसाद गुप्ता, बैजनाथ साव, शंकर कुमार, शिव साव, रंजन कुमार गुप्ता, अमरेश गुप्ता, चंदन कुमार, कुंदन कुमार, राकेश कुमार गुप्ता, मंजीत अमन, धनंजय कुमार गुप्ता, संजय कुमार मुन्ना के अलावा वैश्य समाज के दाउदनगर अध्यक्ष डॉ एसपी सुमन, राजेश कुमार गुप्ता, वार्ड पार्षद दिनेश प्रसाद, अमित कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन हलवाई समाज के मुख्य संयोजक प्रहलाद प्रसाद गुप्ता ने की. इस बैठक में दाउदनगर, गोह, हसपुरा, देवहरा, नवनेर, धनगाई, पिपरा आदि स्थानों के हलवाई समाज के लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel