ओबरा.
खूदवां थाना क्षेत्र के मलवां डिहुरी गांव से धान झारने की मशीन की चोरी करते हुए दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ में एकौना गांव निवासी यानी अभियुक्त बृज किशोर सिंह का ट्रैक्टर और रेकी के दौरान उपयोग होने वाले एक बाइक को बरामद किया गया है. गिरफ्तार लोगों में ओबरा थाना क्षेत्र के एकौना गांव निवासी केदार सिंह के पुत्र बृजकिशोर सिंह व मुन्ना यादव के पुत्र सुबोध कुमार शामिल हैं. थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि गुरुवार की सुबह करीब चार बजे सूचना मिली कि डिहुरी गांव में ट्रैक्टर लगाकर धान झारने वाली मशीन की चोरी की जा रही है. सूचना पर पुलिस पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. साथ में ट्रैक्टर एवं बाइक भी बरामद किया गया. इस मामले में डिहुरी गांव निवासी रंजन कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि छह मार्च की सुबह चार बजे के करीब वह घर से बाहर निकला, तो खलिहान में रखे धान झारने वाली मशीन को कुछ लोग ट्रैक्टर में जोड़ कर ले भागने का प्रयास कर रहें थे. देखकर शोरगुल मचाया, तो दो लोग भागने लगे. शोरगुल की आवाज सुनकर कुछ ग्रामीण पहुंचे और दोनों को खदेड़कर पकड़ लिया. इसके बाद घटना की सूचना खुदवां थानाध्यक्ष को दी. पूछताछ के दौरान पता चला कि एकौना गांव निवासी अंकुर साव एवं प्रवीण कुमार उर्फ सोनू की भी घटना में संलिप्तता है. दर्ज आवेदन में चार लोगों द्वारा चोरी के प्रयास किये जाने की बात कही है. थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि एक प्राथमिकी रंजन कुमार के बयान पर दर्ज कर दो लोगों को जेल भेज दिया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गौतलब है कि कुछ दिन पहले भी डिहुरी गांव से ही एक टेलर पर लदे धान की चोरी हो गयी थी. ग्रामीणों का कहना है कि उक्त ट्रैक्टर से ही धान की चोरी की गयी थी. वही, गोडतारा गांव में भी एक किसान के गोदाम से धान की चोरी में ट्रैक्टर उपयोग होने की बात सामने आ रही है. सभी का सीसीटीवी फुटेज मंगाया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है