14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : बियाडा की 2.5 एकड़ जमीन में सीतयोग बनायेगा आइटी पार्क

Aurangabad News:आइटी पार्क बनने से तकनीकी विकास को मिलेगा बढ़ावा, सीतयोग ग्रुप के चेयरमैन व सचिव ने मंत्री और अधिकारियों के प्रति जताया आभार

औरंगाबाद शहर.

बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (बियाडा) की बैठक में सीतयोग ग्रुप ऑफ कॉलेज को 2.5 एकड़ भूमि आवंटित की गयी है, जहां जल्द ही आइटी पार्क की स्थापना की जायेगी. इस परियोजना के जरिये जिले को तकनीकी और औद्योगिक रूप से विकसित करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है. आइटी पार्क के निर्माण से जिले में स्टार्टअप, सॉफ्टवेयर कंपनियों और आइटी से जुड़े व्यवसायों को बढ़ावा मिलेगा. यह परियोजना डिजिटल इंडिया मिशन के तहत तकनीकी क्षेत्र में नयी संभावनाओं को जन्म देगी और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेगी. सीतयोग ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन कुमार योगेंद्र नारायण सिंह ने बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा, बियाडा के प्रबंध निदेशक (आईएएस) कुंदन कुमार, चंद्रशेखर सिंह, औद्योगिक विकास (दक्षिण) के कार्यकारी निदेशक मनोज कुमार, डीजीएम गया और एरिया इंचार्ज मो आफताब आलम के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि पूर्व में (आईएएस) कुंदन कुमार औरंगाबाद के डीएम भी रह चुके हैं. उनके यहां रहते हुए औरंगाबाद के विकास को पंख लगे थे और जिले का चहुमुखी विकास हुआ था. साथ ही उन्होंने डीएम श्रीकांत शास्त्री के प्रति भी आभार जताया और कहा कि उनका सहयोग संस्थान को हमेशा मिलता रहा है. उन्होंने आगे कहा कि यह आईटी पार्क औरंगाबाद को तकनीकी क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा और युवाओं को उनके ही शहर में बेहतरीन अवसर उपलब्ध करायेगा. संस्थान के सचिव डॉ राजेश कुमार सिंह ने बिहार सरकार के मंत्री और बियाडा प्राधिकरण के अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि औरंगाबाद में आईटी पार्क की स्थापना का निर्णय जिले के तकनीकी विकास और युवा सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (बियाडा) द्वारा सीतयोग ग्रुप को 2.5 एकड़ भूमि आवंटित किए जाने के लिए सरकार और प्रशासन के आभारी हैं. उन्होंने कहा कि सीतयोग ग्रुप का उद्देश्य शिक्षा और तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देना है. यह आईटी पार्क न केवल स्टार्टअप और उद्यमियों के लिए एक मजबूत प्लेटफॉर्म बनेगा, बल्कि स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगा. हमारा प्रयास रहेगा कि इस परियोजना को जल्द से जल्द साकार किया जाए और इसे राष्ट्रीय स्तर के आईटी हब के रूप में विकसित किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel